देवघर : मंडल कारा में रिजर्व गार्ड की डय़ूटी पर प्रतिनियुक्त जिला बल के हवलदार रामचंद्र राम के एसबीआइ खाते से ऑन लाइन अवैध खरीदारी करने के मामले में एसपी व एसडीपीओ के आदेश के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. एसडीपीओ ने हवलदार के आवेदन पर नगर थाना प्रभारी को दो दिन पूर्व ही मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है.
फिर भी अब तक मामला दर्ज नहीं हो सका है. बताया जाता है कि पहली सितंबर 2012 को ही श्री राम के बैंक खाते से 25 हजार छह सौ छह रुपये की किसी ने अवैध खरीदारी कर ली थी. इस संबंध में उन्होंने नगर थाना सहित एसबीआइ मुख्य शाखा व साइबर सुरक्षा शोध केंद्र में मामले की शिकायत दी थी.
इस मामले में साइबर शोध केंद्र द्वारा आरोपित की पहचान कर कार्रवाई का निर्देश जिले के एसपी को दिसंबर 2012 में ही दिया गया था. एसपी द्वारा साइबर सेल से प्राप्त पत्र नगर थाना भेजी गयी थी. नगर थाना के एक एएसआइ को उक्त निर्देश से संबंधित पत्र दिया गया था. उक्त एएसआइ ने पत्र को एसबीआइ मुख्य शाखा के प्रबंधक के पास पहुंचा दिया था.
इस वजह से करीब आठ माह तक पूरे मामले की कागजात बैंक में पड़ा रहा. खुद हवलदार श्री राम ने जाकर बैंक से सारा कागजात लाया. इसके बाद नगर थाना चक्कर लगाते रहे, किंतु उनकी प्रार्थना किसी ने नहीं सुनी. अंत में हवलदार ने 18 दिसंबर को एसपी से मिल कर इसकी लिखित शिकायत दी. एसपी ने उनके आवेदन पर अनुशंसा कर एसडीपीओ को भेजा. एसडीपीओ ने दूसरे दिन ही हवलदार के आवेदन पर मामला दर्ज करने की अनुशंसा कर थाना प्रभारी को भेजा है.