निगम अपनी कार्यशैली बदलने को तैयार नहीं हैं. इससे पार्षद परेशान हैं. अपने ही नाम को दो जगह अलग-अलग लिखा देख कर वार्ड नं 19 के पार्षद नाराज हो गये. कहा कि उनके नाम को दो शिलापट्ट में अलग-अलग दर्शाया गया है. जलसार पार्क के शिलापट्ट में गुलाब मिश्र है, जबकि बगल के ही मत्स्य विभाग सड़क उदघाटन के शिलापट्ट में गुलाब फलाहारी है.
उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि किनके आदेश से उनके नाम के साथ छेड़छाड़ की गयी. कोई भ्रम की स्थिति थी तो उनसे संपर्क कर सुधारा जा सकता था. वार्ड पार्षद आशीष झा के साथ भी ऐसा ही है. कहीं शिलापट्ट में आशीष झा है तो कहीं पर कन्हैया झा लिखा हुआ है.