सोमवार को समय 12:00 बजे , सारठ प्रखंड का सारठ पंचायत का प्राथमिक विद्यालय खैरबनी के वर्ग कक्षा में शिक्षक महेन्द्र यादव एंव विप्रस के अध्यक्ष शंकर राय के समक्ष चौथी एंव पांचवीं कक्षा के छात्रों से जब पूछा गया कि झारखंड के मुख्यमंत्री कौन हैं तो जवाब मिला – नीरा यादव. जिला का नाम क्या है सवाल का जवाब मिला- झारखंड.
प्रखंड का नाम एक छात्रा ने बताया भारत. बच्चे में सामान्य जानकारी नहीं होने के बावत शिक्षक ने कहा कि सिखाया जाता हैं परंतु बच्चे याद ही नहीं रखते. घर में अभिभावक भी ध्यान नहीं देते. बताया गया कि विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों की नामांकित संख्या 111 है.