19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेडियम मुद्दे पर प्रशासन से आर-पार के मूड में खेल प्रेमी

देवघर: केके स्टेडियम का मुद्दा गरमाने लगा है. इसे खाली कराने के लिए शहर के खेल प्रेमी आर-पार की लड़ाई लड़ने का मूड बना लिये हैं. स्टेडियम बचाओ संघर्ष समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डा वीरेंद्र कुमार सिंह ने की. इसमें केके स्टेडियम में हो रहे धार्मिक, राजनीतिक व सांस्कृतिक व व्यावसायिक कार्यक्रम कराने […]

देवघर: केके स्टेडियम का मुद्दा गरमाने लगा है. इसे खाली कराने के लिए शहर के खेल प्रेमी आर-पार की लड़ाई लड़ने का मूड बना लिये हैं. स्टेडियम बचाओ संघर्ष समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डा वीरेंद्र कुमार सिंह ने की. इसमें केके स्टेडियम में हो रहे धार्मिक, राजनीतिक व सांस्कृतिक व व्यावसायिक कार्यक्रम कराने पर रोष व्यक्त किया गया. स्टेडियम को मुक्त कराने के लिए 19 दिसंबर को दिन के दस बजे रैली निकाली जायेगी.

दो दर्जन से अधिक विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों से रैली में शामिल होने का आग्रह किया गया. पूरे बाजार में घूम-घूम कर पंपलेट बांटा गया. इस संबंध में आशीष झा ने बताया कि सांकेतिक विरोध के तौर पर केके स्टेडियम से रैली निकाली जायेगी. यह बजरंगी चौक, मदरसा रोड, राय एंड कंपनी, नगर थाना, कचहरी रोड होते हुए समाहरणालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करेगी. डीसी राहुल पुरवार को ज्ञापन सह मांग पत्र सौंपेगी. इसमें स्टेडियम को सिर्फ खेल के विकास एवं खिलाड़ियों के अभ्यास हेतु इस्तेमाल करने की मांग की जायेगी. ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर जोरदार आंदोलन किया जायेगा.

इसके तहत अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया जायेगा. बैठक में विजय झा, संजय चटर्जी, आशीष झा, मिंटू सिंह, नीरज कुमार सिन्हा, सुरेशानंद झा, संजय मालवीय, हिमांशु सिंह, आजाद पाठक, नवीन कुमार शर्मा, अनिल झा, संजय जायसवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, अजीत भट्ट, बबलू शेख, परवेज शेख, अमरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें