Advertisement
अब कृषि मंत्री सारठ को बनायेंगे जिला
देवघर : मधुपुर के बाद अब सारठ को जिला बनाने की मांग उठने लगी है. पहले मंत्री राज पलिवार ने मधुपुर को जिला बनाने की मांग की. उनकी मांग पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने मधुपुर को जिला बनाने के औचित्य पर ही सवाल खड़ा कर दिया. यही कारण कि मधुपुर को जिला बनाने की […]
देवघर : मधुपुर के बाद अब सारठ को जिला बनाने की मांग उठने लगी है. पहले मंत्री राज पलिवार ने मधुपुर को जिला बनाने की मांग की. उनकी मांग पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने मधुपुर को जिला बनाने के औचित्य पर ही सवाल खड़ा कर दिया. यही कारण कि मधुपुर को जिला बनाने की मांग उठने के बाद भी सीएम रघुवर दास ने संज्ञान नहीं लिया. जबकि ग्रिड उदघाटन समारोह में मधुपुर की जनता ने भी सीएम की सहमति की आस में थी.
इसी बीच झारखंड सरकार के कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह जो सारठ के विधायक हैं, ने मधुपुर को जिला बनाने की मांग को एक सिरे से खारिज करते हुए सारठ को जिला बनाने की मांग कर दी है. उन्होंने सारठ चौक पर पत्रकारों से कहा कि यदि कोई जिला बनेगा तो सारठ बनेगा. यही नहीं मंत्री श्री सिंह ने सारठ जिले का परिसीमन भी कर दिया.
उन्होंने कहा कि सारठ जिले में मधुपुर शामिल नहीं होगा. इसमें सारठ, पालोजोरी, करौं और सोनारायठाढ़ी प्रखंड को शामिल किया जायेगा. मंत्री रणधीर ने कहा कि बिहार का शेखपुरा प्रखंड से जिला बना उसी प्रकार सारठ जिला बनाने के लिए सीएम को बजट सत्र के दौरान प्रस्ताव सौंपेंगे.
अब यहां लोग सवाल कर रहे हैं कि एक देवघर जिला, जिसमें 10 प्रखंड हैं. इसमें तीन जिला कैसे बनेगा. मंत्री राज पलिवार का मधुपुर, मंत्री रणधीर सिंह का सारठ जिला और शेष देवघर जिला का परिसीमन क्या होगा. कितने विधानसभा किस जिले में होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement