Advertisement
अनदेखी: मणिगढ़ी की अजय नदी में पोकलेन लगा कर बालू का उठाव, आरोप फरजी चालान पर उठाया जा रहा बालू
सारवां: प्रखंड क्षेत्र के डकाय पंचायत अजय नदी घाट से पोकलेन लगा कर व्यापक पैमाने पर अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है. संवेदक द्वारा बालू उठाव किये जाने व ओवरलोडिंग कर सैकड़ों की संख्या में हाइवा व दस चक्का ट्रक से बालू उत्खनन कर बाहर भेजा जा रहा है. बालू उत्खनन […]
सारवां: प्रखंड क्षेत्र के डकाय पंचायत अजय नदी घाट से पोकलेन लगा कर व्यापक पैमाने पर अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है. संवेदक द्वारा बालू उठाव किये जाने व ओवरलोडिंग कर सैकड़ों की संख्या में हाइवा व दस चक्का ट्रक से बालू उत्खनन कर बाहर भेजा जा रहा है. बालू उत्खनन से पुल पर भी खतरा मंडरा रहा है.
चालान में ना ही राशि का उल्लेख है और ना ही बालू उठाव की मात्रा का. जिप सदस्य निशा कुमारी, प्रमुख मुकेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य प्रमोद यादव समेत चिरंजीव यादव आदि ग्रामीणों ने इसका विराेध किया. लोगों का कहना है कि एक तो संवेदक द्वारा जियाखाड़ा घाट का लीज लिया गया है. जबकि उनके द्वारा डकाय पंचायत के अजय नदी घाट से व्यापक पैमाने पर पोकलेन लगा कर प्रति दिन हाइवा एवं दस चक्का वाले ट्रक से बालू का उठाव विभाग के मिलीभगत से किया जा रहा है. जिस कारण विभागीय नियमावली का घोर उल्लंघन किया जा रहा है व स्थानीय स्थानीय मजदूरों को नहीं मिल रहा है. प्रमुख ने कहा कि ट्रैक्टर को खनन विभाग के असली चालान के बदले अवैध चालान थमाया जा रहा है. संवेदक द्वारा सरकारी राशि का गबन किया जा रहा है.
जन प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने विभाग से अविलंब जांच की मांग की है एवं नियमावली के अनुसार बालू उठाव कराने की मांग की है. साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. इस अवसर पर प्रमुख सीताराम हाजरा, देवकांत राउत,सुबल चैधरी, मुरारीलाल, रंजीत यादव,नाजीर अंसारी, सुभान अंसारी, जब्बार अंसारी, विजय हाजरा,जेके पासवान,अजय सिंह, सज्जाद अंसारी, श्याम सुंदर यादव, हरिहर मंडल आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement