मधुपुर: प्रखंड क्षेत्र की दलहा पंचायत अंतर्गत रामचंद्रपुर गांव निवासी आमना बीबी द्वारा अनुमंडल अस्पताल प्रबंधन पर प्रसव कराने के दौरान बरती गयी लापरवाही के कारण बच्चे की मौत की शिकायत पर सोमवार को उपायुक्त के निर्देश पर सिविल सजर्न डॉ दिवाकर कामत व एसीएमओ डॉ दीपक कुमार सिन्हा, डीपीएम प्रतिभा कुमारी, डीएएम रवींद्र सिंह आदि जांच के लिए पहुंचे.
इस दौरान सीएस श्री कामत द्वारा ममता वाहन पंजी का निरीक्षण किया गया. उन्होंने 12 नवंबर को घटना के वक्त ममता वाहन कहां था व किस समय पहुंचा आदि की जानकारी डॉ रमेश कुमार से लिया. विदित हो कि आमना बीबी उपायुक्त के जनता दरबार में मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव कराने के खानापूर्ति व ममता वाहन समय पर नहीं पहुंचने की शिकायत की थी. जिस कारण आमना के प्रसव के बाद नवजात की मौत हो गयी थी. श्री कामत ने कहा कि जांच रिपोर्ट उपायुक्त को भेजी जायेगी. इसके बाद ही कार्रवाई की जायेगी.