सोनारायठाढ़ी: मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा के बंद के दौरान शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के सिरमाडी गांव के पास मेलर प्रदर्शनकारियों व सिमरा गांव के ग्रामीणों के साथ झड़प हो गयी. इस घटना में सिमरा गांव के बादल राव जख्मी हो गये. बादल के सिर में चोट लगी है. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण रोड जाम वाले स्थल पहुंचे, तो वहां से सभी लोग गायब थे.
जख्मी बादल राव ने बताया कि हम रात में टेंपू से घर आ रहे थे. तभी परबलडीह के पास कुछ लोग आये और बोलने लगे की पैसा दो, तभी जाने देंगे. ऐसे में स्थानीय कह कर जाना चाहा, तो भाला से मेरे सिर पर वार कर दिया. इसके गांववालों की इसकी सूचना दी. स्थिति बिगड़ते देख तालझारी थाना की पुलिस पहुंचे व स्थिति को काबू कर सोनारायठाढ़ी पुलिस को इसकी सूचना दी. मारपीट को लेकर बादल राव ने सोनारायठाढी थाना में शनिवार को 15 लोगों के खिलाफ मारपीट का आवेदन दिया है. आवेदन में दुलीडीह निवासी जयनारायण सिंह, राजेश सिंह, बालो सिंह, मंगल सिंह, विश्वाभारनी निवासी मिठू सिंह, जतरू सिंह, संजय सिंह, प्रदीप सिंह, ईश्वर सिंह, कंतोष सिंह पर मारपीट का आरोप लगाया है.
इधर, संघर्ष मोरचा के सोनारायठाढ़ी प्रखंड अध्यक्ष दामोदर राय ने थाने में लिखित आवेदन देकर कहा कि हम अपनी मांग को लेकर सड़क पर बैठे थे. शुक्र वार की रात 40 से 50 की संख्या में लोग आये और हमलोगों के खाना बनाने का सामान, साइकिल, गैस लाइट, बाल्टी, जग आदि लूट कर ले गये. उन्होंने धमकी दी कि जाम करोगे, तो मार देंगे. आवेदन में जगदीश नौनिया, बंशी नौनिया, हिमांशु नौनिया, सिंटू नौनिया, सुभाष यादव, दिनेश राउत, अशोक राउत, बादल राउत, दशरथ राउत, कमालुद्दीन अंसारी, ईश्वर राउत, जामुन राउत, जनार्दन ठाकुर, हरदेव राउत, गुरुदेव राउत का नाम दिया गया है. घटना को लेकर दोनों पक्षों के आवेदन पर पुलिस छानबीन कर रही है.