21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना बनाओ अभियान .योजना का निर्माण व निगरानी करें ग्रामीण

देवघर: मोहनपुर प्रखंड के नया चितकाठ व मलहारा पंचायत के ठाढ़ी गांव में जिले के प्रभारी मंत्री सह नगर विकास मंत्री सीपी सिंह योजना बनाओ अभियान के तहत आयोजित ग्राम सभा में शामिल हुए. श्री सिंह ने दोनों गांव में ग्राम सभा द्वारा तैयार की गयी नजरी व नक्शा का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने […]

देवघर: मोहनपुर प्रखंड के नया चितकाठ व मलहारा पंचायत के ठाढ़ी गांव में जिले के प्रभारी मंत्री सह नगर विकास मंत्री सीपी सिंह योजना बनाओ अभियान के तहत आयोजित ग्राम सभा में शामिल हुए. श्री सिंह ने दोनों गांव में ग्राम सभा द्वारा तैयार की गयी नजरी व नक्शा का अवलोकन किया.

इस दौरान उन्होंने नक्शा में गांव में मौजूद पक्का व कच्चा मकान के साथ-साथ तालाब व चापानल को सही ढंग से उल्लेख करने का सुझाव दिया. श्री सिंह ने कहा कि समस्याएं तो अनंत है, लेकिन योजनाओं का चयन प्राथमिकता के आधार पर करें. जिन योजनाओं की जरुरत सबसे अधिक है, उसका चयन पहले करें. इसमें सिंचाई, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार से जुड़ी योजनाएं होनी चाहिए. श्री सिंह ने कहा कि पहले सचिवालय व जिला मुख्यालय में योजनाएं तय होती थी, शायद इस कारण अपेक्षित विकास नहीं हुआ. अब सरकार आपके द्वार आयी है.

ग्राम सभा में योजना तय होगी व उस अनुसार राशि खर्च होगी. अब ग्रामीण आपस में योजना का चयन करेंगे. योजना का निर्माण व निगरानी खुद ग्रामीण करेंगे. काम गुणवत्ता की निगरानी भी ग्रामीण करेंगे. ठाढ़ी गांव में श्री सिंह ने लोगों से विकास में सहभािगता की अपील की व पंचायतीराज में और भी बेहतर कार्य करने का सुझाव दिया.

पुल का काम शुरू नहीं होने की रखी समस्या : नया चितकाठ गांव में ग्राम सभा के दौरान कुछ लोगों ने मंत्री से कहा कि सांसद निशिकांत दुबे द्वारा 2014 में पुल का शिलान्यास किया गया, लेकिन काम चालू नहीं हुआ. इस पर श्री मंत्री सिंह ने जवाब दिया कि जहां तक मुझे जानकारी है कि आपके सांसद निशिकांत दुबे विकास कार्यों के लिए खुद सजग रहते हैं, इसलिए निश्चित रुप से पुल बनेगा व सासंद श्री दुबे खुद उदघाटन भी करेंगे. इस मौके पर डीडीसी मीना ठाकुर, एसडीओ एसके गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार, डीटीओ प्रेमलता मुरमू, उपप्रमुख उषा देवी, बीडीओ शैलेंद्र रजक, मुखिया अनिल साह, मलहारा मुखिया इंदर महथा, उपमुखिया दीपक राव, पंचायत समिति सदस्य संजय दास, सुशील महथा व अशोक यादव आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें