देवघर: पुलिस हाउस में आयोजित क्राइम मीटिंग में गुरुवार को एसपी प्रभात कुमार ने कांडों के उदभेदन पर विशेष जोर दिया. इस माह जिले के विभिन्न थानों में रिपोर्टिग से ज्यादा केस डिस्पोजल किये गये हैं. उसके लिए सभी पदाधिकारियों को प्रोत्साहित किया गया. उन्होंने कहा कि चर्चित शुभम हत्याकांड का जल्द खुलासा किया जाएगा.
हाल के दिनों में शहर में बढ़ते अपराधों को देखते हुए सख्त निर्देश दिया गया है. अपराधियों की बायोग्राफी तैयार कर उसकी निगहबानी करें, केस के वारंटो को शीघ्र तामील करने पर जोर दिया गया.
इन सबके अलावा महत्वपूर्ण केस को प्राथमिकता के साथ उसके अनुसंधान करने की बात कही. इस मौके पर दोनों पीपी, एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, वीरेंद्र कुमार चौधरी, डीएसपी मुख्यालय नवीन शर्मा के अलावा सभी अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर तथा जिले के सभी थाना प्रभारी तथा विशेष शाखा के पदाधिकारी मौजूद थे.