शुक्रवार की शाम छापेमारी में जब सूरत के पुलिस पदाधिकारी पहुंचे तो जिस व्यक्ति के नाम से सीम कार्ड जारी था वह 65 वर्षीय वृद्ध निकला. पुलिस ने वृद्ध से काफी देर तक पूछताछ की. वृद्ध ने बताया कि उन्हें मोबाइल चलाना भी नहीं आता व उनका एक बेटा है जो मजदूरी करता है. घर में एकमात्र मोबाइल है. वृद्ध ठीक से हिंदी भी नहीं बोल पा रहे थे. पुलिस उक्त वृद्ध का बयान दर्ज कर वापस लौट गयी.
Advertisement
मोबाइल चलाना तक नहीं आता, बना दिया साइबर अपराधी
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम के मामले में पिछले एक सप्ताह के दौरान तीन अलग-अलग राज्यों की पुलिस छापेमारी हो चुकी है. शुक्रवार को साइबर क्राइम के मामले में गुजरात के सूरत शहर थाना की पुलिस ने मोहनपुर थाना के चितरपोंका गांव में छापेमारी की. छापेमारी में गुजरात पुलिस के एएसआइ जेडी […]
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम के मामले में पिछले एक सप्ताह के दौरान तीन अलग-अलग राज्यों की पुलिस छापेमारी हो चुकी है. शुक्रवार को साइबर क्राइम के मामले में गुजरात के सूरत शहर थाना की पुलिस ने मोहनपुर थाना के चितरपोंका गांव में छापेमारी की.
छापेमारी में गुजरात पुलिस के एएसआइ जेडी गमित, कांस्टेबल अनिल महाजन व अजय गोपाला थे. सूरत थाना कांड संख्या 94 में एक महिला ने साइबर क्राइम में ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूरत शहर की महिला के अनुसार उन्हें दो अगस्त 2015 को एक फोन कॉल आया व फोन में बैंक अधिकार बनकर एटीएम नंबर पूछा. कुछ देर बाद उनके बैंक खाते से 15 हजार की निकासी हो गयी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सूरत पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि जिस नंबर से फोन आया उसका नाम व पता मोहनपुर थाना के चितरपोंका निवासी एक व्यक्ति का है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement