मधुपुर : प्रखंड क्षेत्र के दार्वे, घरघरजोरी, धमनी व सुग्गापहाड़ी टू में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी के देखरेख में जेएसएस विमल कुमार राउत द्वारा पंचायत सचिवालय में वार्ड सदस्यों के बीच उप मुखिया का चुनाव की प्रक्रिया आरंभ की गयी. इस अवसर पर दार्वे में मतदान के आधार पर मुन्ना मुर्मू को उप मुखिया घोषित […]
मधुपुर : प्रखंड क्षेत्र के दार्वे, घरघरजोरी, धमनी व सुग्गापहाड़ी टू में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी के देखरेख में जेएसएस विमल कुमार राउत द्वारा पंचायत सचिवालय में वार्ड सदस्यों के बीच उप मुखिया का चुनाव की प्रक्रिया आरंभ की गयी. इस अवसर पर दार्वे में मतदान के आधार पर मुन्ना मुर्मू को उप मुखिया घोषित किया गया. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंवद्वी नारायण मंडल को दो मत से हराया. घरघरजोरी पंचायत में भुटका सोरेन निर्विरोध उप मुखिया चुना गया.
धमनी में इंद्रजीत मंडल ने रज्जाक खान को चार मतों से पराजित किया. जबकि सुग्गापहाड़ी टू में मेराजुन निशा निर्विरोध उप मुखिया चुनी गयी. इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें संबंधित पंचायत के मुखिया के अलावे वार्ड सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी.
गोपनीयता की शपथ बीडीओ संतोष कुमार चौधरी द्वारा पंचायत सचिवालय में दिलाया गया. इस अवसर पर बीपीओ अनिता सोरेन, रंजीत कुमार यादव, एसआई रामनाथ द्विवेद्वी व पुलिस बल मौजूद थे.