मधुपुर: मुख्य रेलखंड पर विद्यासागर-कांसीटांड़ हॉल्ट के बीच बुधवार की अहले सुबह बड़ा रेल हादसा टल गया. बताया जाता है कि रेलवे पोल संख्या 267/15-17 के पास अप लाइन का रेलवे ट्रैक टूट गया था. इस दौरान जामताड़ा स्टेशन से हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस खुल चुकी थी. ट्रेन के टूटे हुए रेलवे पटरी से गुजरने से पूर्व ही इस पर ट्रैकमैन की नजर पड़ी.
आनन-फानन में इसकी सूचना विद्यासागर व कांसीटांड़ केबिन को दिया गया. जानकारी मिलते ही कांसीटांड़ हॉल्ट पर 04.25 बजे काठगोदाम एक्सप्रेस रोक दिया गया. जिस कारण बड़ा रेल हादसा टल गया. इससे कुछ देर पूर्व ही अप लाइन पर हिमगिरि सुपरफास्ट ट्रेन इसी ट्रैक से होकर काफी तेज गति से गुजरी थी. टूटे हुए पटरी की सूचना रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग को दी गयी. टीम ने मौके पर पहुंच कर रेलवे पटरी को दुरुस्त किया. पटरी ठीक करने के बाद 5.50 बजे रेल परिचालन सामान्य हो सका.
जहां-तहां रूकी रही ट्रेन
रेलवे पटरी टूटने के कारण हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस कांसीटांड़ हॉल्ट में, रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस जामताड़ा स्टेशन, हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस चितरंजन स्टेशन पर काफी देर तक रुकी रही. इससे पूर्व भी 21 व 22 नवंबर को विद्यासागर-मदनकट्टा के बीच दो बार रेलवे पटरी टूट चुकी है. पंद्रह दिनों के अंदर पटरी टूटने की यह तीसरी घटना है. इधर रेल अधिकारियों का कहना है कि पटरी टूटने की घटना का कारण बढ़ रही ठंड है. ठंड के मौसम में कई जगह रेलवे ट्रैक में दरार आ जाती है. इन दिनों विभाग की नजर चौकस रहती है.