मधुपुर: शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर एसडीओ नंद किशोर लाल ने बुधवार को किसान भवन सभागार में एक बैठक की. बैठक में चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य व पुलिस प्रशासन, नगर पर्षद समेत टेंपो, रिक्शा, ठेला चालक व फुट कर दुकानदार शामिल हुए.
मौके पर एसडीओ श्री लाल ने कहा कि मधुपुर में चरमरायी यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन व नगर पर्षद की अहम भूमिका होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि महापुरूषों की प्रतिमा पर फुटकर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया जाना ठीक नहीं है. एसडीओ ने पुलिस प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में यातायात व्यवस्था बिगड़नी नहीं चाहिए. इस दौरान एसडीओ ने रिक्शा व ठेला चालकों से सड़क बैठक में एसडीओ नंद किशोर लाल ने कहा कि कई ऐसे जगह है जहां पर रिक्शा, ठेला चालकों से कहा कि सड़क किनारे खड़े रखने के कारण जाम की स्थिति हो जाती है. ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी.
ये थे मौजूद
मौके सीओ संजय कुमार प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी सह पदाधिकारी इश्तियाक अहमद, नप अध्यक्ष रूही परवीन, थाना प्रभारी केके साहू, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष परमेश्वर लाल गुटगुटिया, सचिव प्रेम चौधरी आदि मौजूद थे.