27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसीडीह में साइबर अपराधी सक्रिय, एटीएम से उड़ाया 39 हजार

जसीडीह: साइबर अपराधी इन दिनों जसीडीह में सक्रिय हो गये हैं तथा एटीएम के माध्यम से बैंक खाते से रुपये उड़ाने का काम कर रहे हैं. इस बार गिरोह का शिकार एसबीआइ खाताधारी संतोष कुमार सिंह बने. उनके खाते से एक झटके में 39 हजार रुपये उड़ा लिया गया. इस संबंध में जसीडीह थाने में […]

जसीडीह: साइबर अपराधी इन दिनों जसीडीह में सक्रिय हो गये हैं तथा एटीएम के माध्यम से बैंक खाते से रुपये उड़ाने का काम कर रहे हैं. इस बार गिरोह का शिकार एसबीआइ खाताधारी संतोष कुमार सिंह बने. उनके खाते से एक झटके में 39 हजार रुपये उड़ा लिया गया. इस संबंध में जसीडीह थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
आवेदन में संतोष कुमार ने बताया है कि वे डाबरग्राम स्थित विद्युत कार्यालय में एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं. 27 दिसंबर को दिन के करीब साढ़े तीन बजे जसीडीह बाजार स्थित एसबीआइ एटीएम केंद्र से पांच सौ रुपया निकालने के लिए एटीएम कार्ड डाल कर सारी प्रक्रिया पूरी की.

इसके बाद मशीन में आउट ऑफ सर्विस शो कर दिया. मशीन में कैंसिल बटन नहीं होने पर कुछ देर रुके और उसके बाद चले गये. इसके करीब पांच मिनट बाद उनके मोबाइल पर एसबीआइ खाते से 39 हजार रुपये की निकासी का मैसेज आया. वे तत्काल लौट कर एटीएम केंद्र पहुंचे और एसबीआइ बैंक भी जाकर पता लगाया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. जब बैंक गया तो पदाधिकारी ने जानकारी दी कि आपके बैंक खाता से 39 हजार रुपये की निकासी एटीएम से की गयी है. उन्होंने कहा कि एटीएम केंद्र में गार्ड भी नहीं था. श्री सिंह ने कहा कि पैसा निकासी के समय बाहर में दो व्यक्ति घुम रहे थे. आशंका है कि उन्होंने ही रुपये एटीएम से निकाले हैं. मामले में जसीडीह पुलिस की ओर से थाना कांड संख्या 378/15 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें