देवघर: झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड जल्द ही तीन हजार पदों पर इंजीनियर सहित तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी बहाल करेगी. नियुक्ति प्रक्रिया में बोर्ड में पूर्व से अनुबंध अथवा दैनिक पारिश्रमिक पर कार्य करने वाले कर्मियों को प्राथमिकता दी जायेगी. यह बात झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड के सदस्य (डिस्ट्रीब्यूशन) सीडी कुमार ने सोमवार को देवघर सर्किट हाउस में कही.
श्री कुमार सोनारायठाढ़ी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार को देवघर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि बोर्ड नियमानुकूल तरीके से सीधे तौर पर नियुक्ति करेगी. कहा : बोर्ड में पूर्व से कार्यरत सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, लाइन मैन व जूनियर लाइन मैन को भी स्थायी करने की दिशा में प्रयास चल रहा है.
बोर्ड अथवा कंपनी के स्तर से स्थायीकरण की प्रक्रिया भी पूरी की जायेगी. उन्होंने कहा कि संताल परगना में बिजली आपूर्ति की समस्या दूर करने की दिशा में काम किया जा रहा है. दुमका में पावर ग्रिड का काम चल रहा है. मधुपुर में निर्माण प्रक्रिया अंतिम चरण में है. सोनारायठाढ़ी में 33/11 केवी का पावर सब स्टेशन का निर्माण भी आठ माह में पूरा कर लिया जायेगा. इस मौके पर देवघर के विद्युत कार्यपालक अभियंता रामजन्म यादव, सहायक विद्युत अभियंता गोपाल प्रसाद आदि उपस्थित थे.