21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षित यौन संबंध ही एड्स से बचाव

स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली देवघर : जिला एड्स नियंत्रण समिति व जिल यक्ष्मा विभाग द्वारा विश्व एड्स दिवस पर प्रभात फेरी सह जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में एड्स के खिलाफ स्लोगन लिखे दीनबंधु स्कूल के बच्चे व युवा शामिल थे. रैली टावर चौक, बैद्यनाथधाम स्टेशन, सदर अस्पताल होते हुए जिला यक्ष्मा केंद्र […]

स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

देवघर : जिला एड्स नियंत्रण समिति व जिल यक्ष्मा विभाग द्वारा विश्व एड्स दिवस पर प्रभात फेरी सह जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में एड्स के खिलाफ स्लोगन लिखे दीनबंधु स्कूल के बच्चे व युवा शामिल थे. रैली टावर चौक, बैद्यनाथधाम स्टेशन, सदर अस्पताल होते हुए जिला यक्ष्मा केंद्र के पास पहुंचा.

रैली का उदघाटन प्रभारी सिविल सजर्न डॉ दीपक कुमार सिन्हा व जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ आरएन प्रसाद ने हरी झंडी दिखा कर किया. प्रभारी सीएस डॉ दीपक सिन्हा ने बताया कि एड्स से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता जरूरी है. इसके लिए लोगों को आपस में खुल कर चर्चा करनी चाहिए.

वहीं यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ आरएन प्रसाद ने कहा कि सुरक्षित यौन संबंध ही एड्स से बचाव है. इस अवसर पर जिला नोडल पदाधिकारी मनीष कुमार लाल, एड्स काउंसलर अंजन कुमार, एसटी एलएस संतोष कुमार सिंह व अन्य कर्मी उपस्थित थे.

ग्रामीण लोगों को किया गया जागरूक

मानव कल्याण चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता अभियान बाबू लाल पंडित की अध्यक्षता में चलाया गया. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र तरडीहा, नकटी, बभनगामा व अन्य गांवों में महिलाएं व पुरुषों को जागरूक किया गया. मौके पर शिव शंकर, नंद किशोर सिंह, अजरुन पांडे, आनंद कुमार, पंकज कुमार सिंह, कन्हैया लाल पंडित, इंद्रजीत सिंह, संजय कुमार सिंह, प्रीतम झा, रमेश यादव, प्रकाश चंद्र राव व छोटे लाल कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे.

एड्स मरीज से भेदभाव न करें

देवघर, नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में करौं प्रखंड के गोसुवा ग्राम में विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें युवा क्लब को एड्स दिवस पर एनवाइसी आशुतोष मिश्र ने लोगों को बताया कि एड्स जानलेवा बीमारी है.

इससे बचने के लिए लोगों को एड्स बीमारी की पूरी जानकारी होनी चाहिए. खुल कर चर्चा करनी चाहिए. अपने आसपास के क्षेत्र में इस रोग से पीड़ित व्यक्ति से कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए. मौके पर अरविंद भोक्ता, रवि लाल टुडू व अन्य लोग उपस्थित थे.

ग्रामीणों को दी गयी एड्स से बचाव की जानकारी

देवघर : विश्व एड्स दिवस के मौके पर रविवार को एएस कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो के वॉलेंटियर गोद लिये गांव रूपसागर पहुंच कर ग्रामीणों को एड्स के संबंध में जागरूक किया. टीम का नेतृत्व कर रहे कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सत्य प्रकाश सिन्हा ने कहा कि ग्रामीणों को एड्स संबंधी बीमारी एवं इसकी रोकथाम के बारे में बताया गया.

उन्होंने कहा कि झारखंड में एड्स पीड़ितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले पांच वर्षो से यहां के ग्रामीणों को एड्स की पहचान एवं रोकथाम के बारे में जानकारी दी जा रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय, प्रशांत, सुमित, रजनीकांत, चंदन, रामचंद्र, अनिल, धीरज, परिमल, जितेंद्र, रवींद्र, अशोक, गोविंद आदि वोलेंटियर की भूमिका सराहनीय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें