फर्जी स्वामित्व प्रमाण-पत्र पर जमीन हड़पने का आरोप, प्राथमिकीभाई ने भाई पर ही कुंडा थाने में दर्ज कराया मामलाआरोपित बनाया भाई नित्यानंद सेवक व भाभी अनिता देवी कोपरमानंद सेवक द्वारा मांगे गये आरटीआइ के जबाव में एसडीओ ने प्रमाण-पत्र को बताया है फर्जीसंवाददाता, देवघरकुंडा थानांतर्गत तपोवन रोड करनीबाद में फर्जी स्वामित्व प्रमाण-पत्र के सहारे भाई द्वारा भाई की संपत्ति हड़पने के प्रयास का मामला सामने आया है. इस संबंध में परमानंद सेवक ने सगे भाई नित्यानंद सेवक भाभी अनिता देवी के खिलाफ कुंडा थाने में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन लोगों के तीन भाइयों की संयुक्त संपत्ति है. भूमिहीन रहने के कारण इस इलाके के रैयत द्वारा पूर्वजों को दशकों पूर्व कुरफा बंदोबस्ती कर उक्त जमीन दी गयी थी. उक्त जमीन पर भाई नित्यानंद सेवक ने एक हरिजन आवास सरकारी पैसे से बनाया. उन्होंने व कमलानंद सेवक ने भी अपना-अपना पक्का मकान बनाया. तीनों भाई अलग रह रहे थे, कुछ माह पूर्व नित्यानंद ने पत्नी अनिता के प्रयास से उन लोगों का मकान पर कब्जा का प्रयास करने लगे. इसकी शिकायत कुंडा थाने में दी गयी. जांच के दौरान कुंडा पुलिस के समक्ष नित्यानंद व अनिता ने जिला प्रशासन द्वारा अपने नाम से कथित तौर पर निर्गत उक्त जमीन और मकानों से संबंधित एक स्वामित्व प्रमाण-पत्र 10 अगस्त 2015 को प्रस्तुत किया था. उसी आधार पर उन दोनों का दावा था कि वे उक्त जमीन-मकान के मालिक हैं. उक्त स्वामित्व प्रमाण-पत्र को अनुमंडल पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी के हस्ताक्षर से निर्गत दिखलाया गया था. प्रमाण-पत्र निर्गत करने का पत्रांक, दिनांक अंकित नहीं था. उक्त स्वामित्व प्रमाण-पत्र की सत्यता की जांच हेतु 24 अगस्त व 29 सितंबर को जनसूचना पदाधिकारी सह एसडीओ को आरटीआइ के तहत आवेदन दिया गया. इस संबंध में उनके पत्रांक 1544 दिनांक 10.12.15 के तहत उपलब्ध करायी गयी सूचना में जबाव मिला कि जालसाजी कर प्रमाण-पत्र तैयार किया गया है व एसडीओ व बीडीओ के हस्ताक्षर भी जाली हैं. आरोप है कि दोनों आरोपितों ने बलपूर्वक उनके आवास के बाहरी कमरा में जो दुकान है, जबरन दखल कर लिया है. इस संबंध में दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में नगर-कुंडा थाना कांड संख्या 1097/15 भादवि की धारा 420, 467, 468, 471, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
BREAKING NEWS
????? ????????? ??????-???? ?? ???? ?????? ?? ????, ?????????
फर्जी स्वामित्व प्रमाण-पत्र पर जमीन हड़पने का आरोप, प्राथमिकीभाई ने भाई पर ही कुंडा थाने में दर्ज कराया मामलाआरोपित बनाया भाई नित्यानंद सेवक व भाभी अनिता देवी कोपरमानंद सेवक द्वारा मांगे गये आरटीआइ के जबाव में एसडीओ ने प्रमाण-पत्र को बताया है फर्जीसंवाददाता, देवघरकुंडा थानांतर्गत तपोवन रोड करनीबाद में फर्जी स्वामित्व प्रमाण-पत्र के सहारे भाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement