जनसंवाद कार्यक्रम में आया फरजी प्रमाण पत्र का मामला- मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने की समीक्षा- सारवां के पिच्छी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ी है शिकायतफोटो मुख्य संवाददाता, देवघरमुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में आये मामले पर अब तक हुई कार्रवाई की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में देवघर के सारवां प्रखंड अंतर्गत पिच्छी गांव का एक मामला आया. जिसमें आवेदक ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है कि उक्त गांव के आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका का प्रमाण पत्र फरजी है. इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाये. इस शिकायत क्या तामिला हुआ, पूछे जाने पर देवघर से बताया गया कि उक्त शिकायत संबंधी प्रतिवेदन जिले को प्राप्त नहीं हुआ है. मामले की जांच के लिए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया जा चुका है. सचिव श्री वर्णवाल ने कहा कि जनसंवाद में जो भी मामले आते हैं, उसपर तुरंत कार्रवाई अफसर करें. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं होगी. इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी शशि प्रकाश झा, जनशिकायत कोषांग की प्रभारी पदाधिकारी प्रियंका सिंह, डीएसपी, बिजली विभाग के अधिकारी, डीइओ उदय नारायण शर्मा, एलडीएम देव लाल राम, इ-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर रवि मौजूद थे.
??????? ????????? ??? ??? ???? ?????? ???? ?? ?????
जनसंवाद कार्यक्रम में आया फरजी प्रमाण पत्र का मामला- मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने की समीक्षा- सारवां के पिच्छी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ी है शिकायतफोटो मुख्य संवाददाता, देवघरमुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में आये मामले पर अब तक हुई कार्रवाई की समीक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement