19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ??? ??????? ?? ?????? ????

खेलकूद में छात्रों ने दिखाये जौहरदेवघर में इंटर जेवियर्स स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभफोटो सुभाष के फोल्डर में -संत जेवियर्स ग्रुप के 42 स्कूल के पांच सौ से अधिक छात्र-छात्राआें ने लिया हिस्सा-मुख्य अतिथि पीसी मोहंती ने किया उदघाटन-खिलाड़ियों ने किया मार्च पास्ट, मशाल लेकर किया मैदान का भ्रमण-पहले दिन एक स्वर्ण, दो रजत व तीन […]

खेलकूद में छात्रों ने दिखाये जौहरदेवघर में इंटर जेवियर्स स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभफोटो सुभाष के फोल्डर में -संत जेवियर्स ग्रुप के 42 स्कूल के पांच सौ से अधिक छात्र-छात्राआें ने लिया हिस्सा-मुख्य अतिथि पीसी मोहंती ने किया उदघाटन-खिलाड़ियों ने किया मार्च पास्ट, मशाल लेकर किया मैदान का भ्रमण-पहले दिन एक स्वर्ण, दो रजत व तीन कांस्य के साथ देवघर अव्व्ल -शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनसंवाददाता, देवघरसंत जेवियर्स स्कूल, सातर में इंटर जेवियर्स स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ मंगलवार को हुआ. इसके तहत गुरुकुल मैदान में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2015 का आयोजन किया गया. इसमें बिहार, ओड़िसा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ आदि प्रांतों से आये संत जेवियर्स ग्रुप के 45 स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया. खेलकूद के तहत बालक-बालिका वर्ग में दौड़, भाला फेंक, तीरंदाजी, गोला फेंक, चकरी फेंक, रिले दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि एक दर्जन प्रतियोगिताएं हुई. इसका फाइनल बुधवार को होगा. पहले दिन देवघर संत जेवियर्स स्कूल की टीम अव्वल रही. देवघर के खाते में एक स्वर्ण, दो रजत व तीन कांस्त पदक आये. विद्यालय के सचिव संजीत राय ने बताया कि होस्ट टीम अच्छा खेल रही है. वहीं शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्पोर्ट्स अराउंड द लाइफ पर आधारित नाटक का मंचन किया. इसमें एक पढ़ने वाले छात्र व एक पढ़ने के साथ-साथ खेलनेवाले छात्र के भविष्य को सुंदर रूप से रेखांकित किया गया. इससे पहले बतौर मुख्य अतिथि संत जेवियर्स समूह के निदेशक पीसी मोहंती ने खिलाड़ियों का परिचय किया तथा खिलाड़ियों के मार्च पास्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने मशाल लेकर मैदान के चारों ओर भ्रमण किया. मौके पर संत जेवियर्स ग्रुप के प्रशासक जीएस पांडा, उपनिदेशक सामंता राय, आशुतोष झा सहित अन्य प्रांतों से आये स्कूल के दर्जनों प्रिंसिपल व कोच उपस्थित थे. खेल को सफल बनाने में मिंटू सिंह, बॉबी श्रृंगारी, संजय ठाकुर, कौशल आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.पहले दिन के खेल का परिणाम (प्रथम, द्वितीय व तृतीय)लंबी कूद जूनियर बालिका : अक्षुणा वैष्णव, दीपांशु साहू व वरुणी प्रसाद राउतलंबी कूद जूनियर बालक : आदेश बेहरा, सिद्धार्थ मंडल व मंगल किशन दासलंबी कूद सीनियर बालिका : राजेश्वरी मिश्रा, पूनम टमराकर व सुमन साहूलंबी कूद सीनियर बालक : रवि रंजन, प्रिंस गोपाल व रामेश्वर साहूलंबी कूद सब जूनियर बालिका : डिंपी यादव, शिवाण्या तिवारी व पी लक्ष्मीलंबी कूद सब जूनियर बालक : राकेश दास, रोहित सिंह व हनी भारद्वाजऊंची कूद सब जूनियर बालिका : शैली कौशिक, डिंपी यादव व निकिता परिहारऊंची कूद सब जूनियर बालक : हनी भारद्वाज, रोहित सिंह व अनिरुद्ध डेसीनियर बालिका वर्ग दौड़ 200 मीटर : रिया ठाकुर, मधुस्मिता राव व राजेश्वरी मिश्रासीनियर बालक वर्ग दौड़ 200 मीटर : शिवश शर्मा, प्रिंस गोपाल व वैभव राजसीनियर बालक वर्ग दौड़ 400 मीटर : कृष्ण चंद्र, किशन कुमार व भवानी सिंह सीनियर बालिका 400 मीटर दौड़ : विद्या लक्ष्मी साह, सीता टुडू व रश्मि साहूजूनियर बालक 600 मीटर दौड़ : देवाशीष सामंता, आकाश घोष व नवेश कुमारजूनियर बालिका 600 मीटर दौड़ : शारधा कोरम, सुप्रिया दास व प्रेरणा मिंजजूनियर बालक 800 मीटर दौड़ : लोकेश खांडे, शुभराज पाणी ग्राही व ऋत्विक गांगूली जूनियर बालिका 800 मीटर दौड़ : सुरभि सिंह, मनीषा पटेल व दिव्यानी वैद्यसीनियर बालक 800 मीटर दौड़ : शिवेश शर्मा, ए संकेत व निखिल सिंहसीनियर बालिका 800 मीटर दौड़ : विद्या लक्ष्मी, देवस्मित महतो व रश्मि साहू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें