श्री नारायणी महोत्सव का आयोजनसवा लाख जावा फूलों से किया गया दादी जी का महाभिषेकफोटो संजीव के फोल्डर में – दिनभर हुए कई धार्मिक अनुष्ठान -मंगल पाठ में करीब 400 महिलाएं हुई शामिल-मुम्बई की डिंपल एंड पार्टी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया प्रस्तुत संवाददाता, देवघरश्री नारायणी महोत्सव समिति के तत्वावधान में देवघर के बिजली कोठी में राष्ट्रीय स्तर पर 38वां तथा देवघर में तीसरी बार श्री नारायणी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर दादी जी का सवा लाख जावा फूलों से महाभिषेक किया गया. इस दौरान मंगल पाठ का आयोजन किया गया. मुम्बई की डिंपल एंड पार्टी ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. उनके द्वारा प्रस्तुत हल्दी को रंग सुरंग…, घोड़ी मंगाई सजा कर बनड़े की माता…, ओ जी ओ गोरी का लसकरिया…, धोया धोया थाल…, सुन राणा बात हमारी.. आदि भजन भक्तों ने खूब पसंद किये. इसमें करीब 400 महिलाओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम रविवार सुबह आठ बजे शुरू होकर रात्रि नौ बजे तक चला. इससे पहले अखंड ज्योत जलाया गया. कार्यक्रम का समापन दीप दान से किया गया. भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इसमें राजस्थान, दिल्ली, यूपी, एमपी, बंगाल, बिहार, झारखंड आदि कई प्रांतों से दर्जनों भक्त शामिल हुए. वहीं दिनभर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इसमें मेंहदी उत्सव, चुनडी उत्सव, गजरा उत्सव आदि मनाया गया. दादी का छप्पन भोग लगाया गया. आयोजन में चंद्र प्रकाश तुलस्यान विशेष भूमिका निभा रहे थे. मौके पर अध्यक्ष बजरंग सुल्तानियां, पवन टमकोरिया, जगदीश मुंदड़ा, राजेश अग्रवाल, पंकज पचेरीवाल, मनोज झाझरिया, दीपक सराइयां, राजेश पंसारी, पवन अग्रवाल, प्रमोद खोवाला, मुरारी हिसारिया, दिनेश केजरीवाल, राम जालान, कैलाश अग्रवाल, रंजू झूनझूनवाला, रेखा सर्राफ, अनिता सराइयां, अमिता अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल आदि मौजूद थे.
??? ??? ???? ????? ?? ???? ??? ???? ?? ?? ????????
श्री नारायणी महोत्सव का आयोजनसवा लाख जावा फूलों से किया गया दादी जी का महाभिषेकफोटो संजीव के फोल्डर में – दिनभर हुए कई धार्मिक अनुष्ठान -मंगल पाठ में करीब 400 महिलाएं हुई शामिल-मुम्बई की डिंपल एंड पार्टी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया प्रस्तुत संवाददाता, देवघरश्री नारायणी महोत्सव समिति के तत्वावधान में देवघर के बिजली कोठी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement