30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: 11 ???????? ??? ???? ??? ????? ?? ?????? ?? ????

ओके :: 11 पंचायतों में मिली नये चेहरे को मुखिया की कमान पंचायत प्रतिनिधियों पर विकास की गति बढ़ाने की चुनौती प्रखंड के सिर्फ तीन पंचायतों में ही हो पायी पुराने मुखिया की वापसीजनसमस्याओं को दूर करने जनप्रतिनिधियों की होगी अग्नि परीक्षाप्रतिनिधि, सारवां. पंचायत चुनाव परिणाम आ जाने के बाद चुने हुये जनप्रतिनिधियों पर पंचायत […]

ओके :: 11 पंचायतों में मिली नये चेहरे को मुखिया की कमान पंचायत प्रतिनिधियों पर विकास की गति बढ़ाने की चुनौती प्रखंड के सिर्फ तीन पंचायतों में ही हो पायी पुराने मुखिया की वापसीजनसमस्याओं को दूर करने जनप्रतिनिधियों की होगी अग्नि परीक्षाप्रतिनिधि, सारवां. पंचायत चुनाव परिणाम आ जाने के बाद चुने हुये जनप्रतिनिधियों पर पंचायत की विकास की बड़ी चुनौती है. तीन पंचायतों में ही पुराने चेहरे वापसी कर पाये हैं. बाकी सभी पंचायतों में नये लोगों को जिम्मेवारी दी गयी है. प्रखंड के 14 पंचायतों के लोगों का मुख्य जीविका कृषि है. फिलहाल मौसम की मार से किसान सूखे से पीड़ित हैं. सरकार सभी जिलों को सूखा क्षेत्र घोषित कर चुकी है. पंचायत प्रतिनिधियों के सहारे ही लोगों को सरकारी योजनाओं व अनुदान का लाभ मिलेगा. अब देखना है लोगों की उम्मीदों पर जनप्रतिनिधि कितना खरा उतर पाते हैं. जिप, मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों से लोग कई उम्मीदें पाल रखे हैं.क्या है पंचायतों की प्रमुख समस्याएंपंचायतों की प्रमुख समस्या सिंचाई की है, गरीब असहायों को वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड का लाभ, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की समस्या, स्वास्थ्य उपकेंद्रों की बदहाली, बिजली आपूर्ति, दर्जनों एेसे गांव हैं जहां आज भी बिजली की सुविधा नहीं है, कहीं ट्रांसफार्मर वर्षों से जला पड़ा है व किसान पटवन नहीं कर पाते हैं. इन्हीं प्रमुख समस्याओं पर जनप्रतिनिधियों की जनता अग्नि परीक्षा लेनेवाली है. क्या कहते हैं पंचायत प्रतिनिधि जिप सदस्य कविता देवी, निशा कुमारी ने कहा प्रखंड कृषि प्रधान क्षेत्र है. सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता होगी. वहीं मुखिया सुलेखा देवी, कौशल्या देवी, प्रकाश राय, अशोक वर्मा, सरोज पासवान, प्रेमलता देवी, कृष्णानंद वर्मा, शांति देवी, बबीता देवी, खुशबू देवी,रजिया खातुन सहित पंसस प्रतिनिधियों ने क्षेत्र में सिंचाइ की बड़ी समस्या है. इसके लिये निरंतर संघर्ष करेंगे साथ विकास के लिए सतत प्रयत्नषील रहेंगे. जनसमस्याओं को सरकार के समक्ष रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें