देवघर. नगर थानांतर्गत कृष्णापुरी मुहल्ला स्थित एसबीआइ ट्रेनिंग सेंटर के पीछे एक घर में चोरी होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में उक्त गृहस्वामी रामसुंदर सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी है. जिक्र है कि वे अपने गांव बिहार अंतर्गत लखीसराय जिले के सलेमपुर सर्वे सेटलमेंट कराने गये थे.
इस दौरान करीब सात दिनों से उनके घर में ताला बंद था. चोरों ने ताला तोड़ कर उनके घर का आलमीरा व दीवान को क्षतिग्रस्त कर दिया और सिल्क आदि की दर्जनों कीमती साड़ियां, बरतन व कई बैंकों के एटीएम कार्ड अन्य कागजात चोरी कर ली.
शुक्रवार दोपहर में वे लोग गांव से लौटे तब घटना की जानकारी हुई. इसके बाद उनलोगों ने थाने में आकर शिकायत दिया. गृहस्वामी के अनुसार चोरी गयी समान की कीमत करीब दो लाख रुपये बतायी गयी है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.