देवघर: पुलिस अभिरक्षा से बंदी के फरार होने की यह नयी घटना नहीं है. पूर्व में भी पुलिस अभिरक्षा देवघर जिले में कई बंदी फरार हुए हैं. इसके पूर्व मधुपुर कोर्ट से पेशी कर लाने के दौरान मंडल कारा के ही बंदी राजेश राय फरार हुआ था.
वहीं कोर्ट से पेशी कर सुरक्षाकर्मी को बहला कर बंदी पप्पू सिंह अपना घर चला गया था और चकमा देकर फरार हो गया था.
इसके अलावे डेढ़ साल पूर्व रामपुर में छापेमारी कर गिरफ्तार किये एक हत्या आरोपित बंदी को मुंबई पुलिस ट्रेन से महाराष्ट्र ले जा रही थी. उस दौरान उक्त बंदी चकमा देकर ट्रेन से फरार हो गया था. वहीं साल भर पूर्व मधुपुर थाना से कारा लाने के दौरान एक बंदी ने ट्रेन से कूद कर भागने का प्रयास किया था. इस क्रम में उक्त बंदी की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी थी.