28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? ????????? ?? ???? ????? ???? ???? ????? ?? ?????

स्टेशन पर कर रहा था अवैध वसूली, परिचय पत्र मांगने पर भागने की कोशिशरेल यात्रियों ने फरजी टीटीइ पकड़ किया पुलिस के हवालेबिहार के बेगुसराय अंतर्गत मटिहानी थाना क्षेत्र का है निवासीफोटो संख्या-4कैप्सन-गिरफ्तार फर्जी टीटीईप्रतिनिधि, मधुपुरगुरुवार को मोकामा-हावड़ा सवारी ट्रेन में फरजी ढंग से टीटीइ बन कर अवैध वसूली करने के आरोप में रेल यात्रियों […]

स्टेशन पर कर रहा था अवैध वसूली, परिचय पत्र मांगने पर भागने की कोशिशरेल यात्रियों ने फरजी टीटीइ पकड़ किया पुलिस के हवालेबिहार के बेगुसराय अंतर्गत मटिहानी थाना क्षेत्र का है निवासीफोटो संख्या-4कैप्सन-गिरफ्तार फर्जी टीटीईप्रतिनिधि, मधुपुरगुरुवार को मोकामा-हावड़ा सवारी ट्रेन में फरजी ढंग से टीटीइ बन कर अवैध वसूली करने के आरोप में रेल यात्रियों ने एक व्यक्ति की पिटाई की व रेल पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि मधुपुर में ट्रेन खड़ी थी. इसी क्रम में बेगुसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र का सैयदपुर निवासी युवक खुद को टीटीइ बता कर सादे लिबास में रेल यात्रियों से पैसे ले रहा था. संदेह होने पर यात्रियों ने परिचय पत्र मांगा, तो शख्स वहां से भागने लगा. यात्रियों ने हो-हंगामा करते हुए युवक को पकड़ लिया और रेल पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन ट्रेन खुलने लगी. जिसके बाद सभी यात्री गंतव्य की ओर रवाना हो गये. युवक के पास से पांच सौ रूपये बरामदगी भी दिखायी गयी है. हॉकर को बनाया यात्री, शिकायत पर प्राथमिकीरेल पुलिस ने घटना शुक्रवार सुबह की बताते हुए शिकायतकर्ता मधुपुर के तिलैयाटांड़ निवासी मो मिराज को रेल यात्री बनाते हुए दिखाया है. साथ ही मो मिराज के जसीडीह से मधुपुर आने का जिक्र किया गया है. मो मिराज के फर्द बयान में ट्रेन नंबर 13044 डाउन रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस दिखाया है. जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता स्टेशन परिसर में अवैध रूप से चाय बेचने का काम करता है. घटना को लेकर रेल पुलिस ने भादवि धारा 419, 420 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.कहते हैं रेल डीएसपीकोई केस करने वाला नहीं था, इसलिए उसे शिकायतकर्ता बनाया होगा. वैसे आरोपित तो जेल चला गया. किस ट्रेन का मामला है और ऐसा क्यों हुआ, यह जांच का विषय है. मामले की जांच के लिए पुलिस निरीक्षक को कहेंगे. सरोजानंद झा, रेल डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें