19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाठक धर्मशाला के जीर्णोद्धार पर उठा सवाल

देवघर : बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रबंधन बोर्ड ने वैद्यनाथ कांवरिया धर्मशाला (पाठक धर्मशाला) को जीर्ण-शीर्ण बता कर जमींदोज कर दिया था. लेकिन सूचना अधिकार के तहत प्राप्त विभागीय सूचना में कहा गया है कि धर्मशाला असल में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में नहीं था. पंडा युवा जागरण मंच के प्रभु शंकर मिश्र ने सूचना के अधिकार के […]

देवघर : बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रबंधन बोर्ड ने वैद्यनाथ कांवरिया धर्मशाला (पाठक धर्मशाला) को जीर्ण-शीर्ण बता कर जमींदोज कर दिया था. लेकिन सूचना अधिकार के तहत प्राप्त विभागीय सूचना में कहा गया है कि धर्मशाला असल में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में नहीं था. पंडा युवा जागरण मंच के प्रभु शंकर मिश्र ने सूचना के अधिकार के तहत नगर निगम, देवघर एवं भवन अवर प्रमंडल से इसकी सूचना मांगी थी. नगर निगम देवघर के जन सूचना पदाधिकारी ने जवाब दिया है कि पाठक धर्मशाला को जीर्ण-शीर्ण घोषित नहीं किया गया है. भवन अवर प्रमंडल संख्या-एक के सहायक अभियंता ने जवाब में कहा है कि सार्वजनिक वैद्यनाथ कांवरियां धर्मशाला (पाठक धर्मशाला) को जीर्ण-शीर्ण घोषित नहीं किया गया है.
इस संबंध में कार्यालय से कोई आदेश भी निर्गत नहीं किया गया है. इसी आधार पर श्री मिश्र ने अनुमंडल पदाधिकारी देवघर से गुहार लगायी है. अनुमंडल पदाधिकारी को दिये आवेदन में श्री मिश्र ने कहा है कि जीर्णोद्धार के नाम पर पाठक धर्मशाला पर मंदिर प्रबंधन बोर्ड द्वारा बेवजह लाखों रुपये बेवजह खर्च किये गये हैं. जब इसके खिलाफ आवाज उठने लगी तो साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से बोर्ड ने पाठक धर्मशाला को अपने मन से जीर्ण-शीर्ण घोषित कर इसे तोड़ना शुरू कर दिया. मिश्र का कहना है कि पाठक धर्मशाला को मुक्त कराने के लिए राष्ट्रपति, सूबे के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के निर्देश को कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा प्रभावित किया गया. इसलिए पूरे मामले की जांच करायी जाये.
बाबा मंदिर के प्रभारी ने एसडीओ को भेजा जवाब
इस मामले में चंद्रशेखर खवाड़े के आवेदन पर बाबा मंदिर के प्रभारी पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी देवघर को जवाब भेजा है. बाबा मंदिर के प्रभारी पदाधिकारी ने कहा है कि पाठक धर्मशाला का जीर्णोद्धार एवं उन्नयन कार्य बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रबंधन बोर्ड द्वारा कराया जा रहा है. पाठक धर्मशाला के स्थान पर एक बहुउद्देशीय बहुमंजिले इमारत का निर्माण प्रस्तावित है. पाठक धर्मशाला की स्थिति काफी जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है.
अप्रिय घटना होने की प्रबल संभावना थी. इसलिए पाठक धर्मशाला के स्थान पर 5.59 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन बहुउद्देशीय भवन का नाम सुविधा केंद्र है. जिसमें श्रद्धालुओं के आवासन, कांविरयों के विश्राम, मंदिर आने वाले अति विशिष्ट व्यक्तियों के वाहनों का पार्किंग, शादी-विवाह, मुंडन आदि उत्सवों पर आवश्यक सुविधा मुहैया कराने, मंदिर की विधि व्यवस्था को संचालित करने मंदिर परिसर में अतिरिक्त श्रद्धालुओं को नियंत्रण आदि कार्यों के लिए पूर्ण भवन का निर्माण कार्य जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें