सारठ केंद्र में अभिकर्ताओं के बीच हाथापाई फोटो संख्या-4,5कैप्सन-4 पालोजोरी केंद्र पर हंगामा करते कर्मी व 5 सारठ केंद्र से एजेेंट को बाहर निकालते पुलिस बलमधुपुर. मतगणना के अंतिम दिन कॉलेज परिसर में बनाये गये सारठ व पालोजोरी मतगणना केंद्र पर दो गुटों के बीच हाथापाई व जमकर हो हंगामा हुआ. बताया जाता है कि सारठ में जिप सदस्य के दो मतगणना अभिकर्ता आपस में ही उलझ गये व हाथापाई करने लगे. भारी हो-हंगामा के बीच दंडाधिकारी व पुलिस बल ने हस्तक्षेेप कर हंगामा करनेे वाले कई अभिकर्ताओं को केंद्र से बाहर निकाल दिया. पालोजोरी में आरओ के रवैये पर नाराज गणनाकर्मियों ने रोकी गणनापालोजोरी मतगणना केंद्र में भी गणना कर्मी आपस में ही उलझ गये और हो हंगामा करने लगे. करीब आधे घंटे तक मतगणना रूका हुआ रहा. बताया जाता है कि आरओ द्वारा कड़े शब्दों का इस्तेमाल करने पर कर्मी भड़क गये व मतगणना कार्य को रोक दिया. मतगणना रूकने के बाद प्रत्याशी के एजेंटों ने भी हो-हंगामा प्रारंभ कर दिया. वे लोग जल्द ही दोबारा मतगणना जल्दी प्रारंभ करने की मांग कर रहे थे. इस बीच सामान्य प्रेक्षक व एसडीओ रामवृक्ष महतो केंद्र के अंदर पहुंचे व दोनों पक्षों को समझाया फिर दोबारा मतगणना प्रारंभ हुआ.
BREAKING NEWS
???? ?????? ??? ?????????? ?? ??? ???????
सारठ केंद्र में अभिकर्ताओं के बीच हाथापाई फोटो संख्या-4,5कैप्सन-4 पालोजोरी केंद्र पर हंगामा करते कर्मी व 5 सारठ केंद्र से एजेेंट को बाहर निकालते पुलिस बलमधुपुर. मतगणना के अंतिम दिन कॉलेज परिसर में बनाये गये सारठ व पालोजोरी मतगणना केंद्र पर दो गुटों के बीच हाथापाई व जमकर हो हंगामा हुआ. बताया जाता है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement