अखिल भारतीय हस्तशिल्प की अोर से विपणन कार्यशाला फोटो सुभाष में कैप्सन : संवाददाता, देवघर भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) , विपणन व सेवा विस्तार केंद्र की अोर से होटल रामेश्वरम में स्थानीय स्तर पर सात दिवसीय हस्तशिल्प विपणन कार्यशाला की शुरआत हुई. इसकी शुरूआत एलडीएम डीएल राम व डीडीएम नाबार्ड बीएन सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर सहायक निदेशक (ह्स्तशिल्प) बी जेना ने आगंतुको का स्वागत किया. वहीं कार्यालय विकास आयुक्त (ह.), नई दिल्ली के द्वारा 12 वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान सभी योजनाअों व कार्यक्रमों पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हस्तशिल्पियों के मार्केटिंग(विपणन) में आने वाली समस्याअों को ध्यान में रखते हुए राज्य व जिला स्तर पर इस तरह के कार्यशाला का आयोजन होता है. ताकि विस्तृत चर्चा के बाद समस्याअों को पहचान कर उनके निराकरण के लिए कार्य किया जा सके. कार्यशाला में सभी कारीगर, एनजीअो व सरकारी संस्थाअों के प्रतिनिधि एक मंच पर आकर समस्याअों के निराकरण का प्रयास करते हैं. डीडीएम, नाबार्ड ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यशाला के आयोजन को विशेष प्रयास बताया, जहां दक्ष हस्तशिल्पी अपनी समस्याअों को रख सकते हैं. उन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय विपणन मेले का जिक्र करते हुए सरस मेला, सूरजकुंड मेला, गांधी शिल्प बाजार आदि की जानकारी प्रतभागियों को दी. नाबार्ड की अोर से हस्तशिल्प के विकास के लिए क्रेडिट का जिक्र करते हुए वित्त की कमी न होने की बात कही. पूरे प्रमंडल में अपार संभावना है. क्षेत्र में स्वरोजगार के विकास के लिए हस्तशिल्प एक सशक्त माध्यम बन सकता है. उन्होंने देवघर जिले के मारगोमुंडा व जामताड़ा जिले के हथियापाथर क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि वहां बांस शिल्प के कीरागर बिचौैलियों के हाथों कम दाम पर अपने उत्पाद बेचने को विविश होते हैं. उन्होंने बैंक व हस्तशिल्प विभाग को इस स्तर पर सहयोग करने की बात कही. अंत में एलडीएम ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि हस्तशिल्प विकास के लिए क्रेडिट की कोई कमी नहीं है. बस हस्तशिल्पी को उद्यमी बनने के लिए अपनी इच्छाशक्ति जगाने की जरूरत है. उन्होंने बाजार में मांग के अनुसार प्रोडक्ट बनाने के लिए प्रेरित किया. अंत में उन्होंने जनधन योजना, रूपे कार्ड, जीवन ज्योति योजना आदि की जानकारी भी दी. इस अवसर पर दुमका, देवघर व जामताड़ा जिले के तकरीबन 45 से अधिक हस्तशिल्प कारीगर, कई एनजीअो के प्रतनिधिगण के साथ भुवन भास्कर, हस्तशिल्प संवर्धन पदाधिकारी, एके सिंह, हस्तशिल्प संवर्धन पदाधिकारी, डी झा सीटीअो के साथ कई अन्य मौजूद थे. कार्यशाला का समापन दूसरे दिन 16 दिसंबर को संध्या समय होना है.
BREAKING NEWS
???? ?????? ????????? ?? ??? ?? ????? ?????????
अखिल भारतीय हस्तशिल्प की अोर से विपणन कार्यशाला फोटो सुभाष में कैप्सन : संवाददाता, देवघर भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) , विपणन व सेवा विस्तार केंद्र की अोर से होटल रामेश्वरम में स्थानीय स्तर पर सात दिवसीय हस्तशिल्प विपणन कार्यशाला की शुरआत हुई. इसकी शुरूआत एलडीएम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement