देवघर : कास्टर टाउन स्थित महिला विकास मंडल सह सत्संग भवन में संत बलदेव की 58वीं जयंती हर्षोल्लासपूर्वक मनायी जा रही है. पांच दिवसीय प्रवचन के चौथे दिन रविवार को पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बाबा, मां व बाई पन्ना की विशेष पूजा की गयी. पूजा सुबह आठ बजे शुरू हुई. इसमें शामिल होने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवार को भावांजलि व सामूहिक गीता पाठ के साथ विधिवत समापन किया जायेगा.
इस अवसर पर दिन के तीन बजे संत वाणी कार्यक्रम शुरू हुआ. इसमें वाराणसी से पधारे विदेहानंद गिरी महाराज व जनकपुर से पधारे स्वामी बालव्यास जी महाराज ने श्रद्धालुओं को भगवान के नाम की महिमा व सतसंग की महत्ता पर प्रकाश डाला.
इस अवसर पर माया डालमिया, कुंजलता छावछरिया, सुमित्रा ड्रोलिया, रीणा बथवाल, पुष्पा शर्मा, सुमित्रा बाई, बसंती ठक्कर, संगीता शर्मा, द्वारिका प्रसाद केडिया, अंबिका प्रसाद, रीता बथवाल, किरण रुंग्टा, मनोरमा पांडेय, सरला अग्रवाल, संजय कुमार अग्रवाल, राधेश्याम बंका, विजय बंका, मनीष बंका आदि ने महती भूमिका निभायी. इस दौरान विजय कुमार, जय नारायण शर्मा, नम्रता बथवाल, प्रीति शिवानीवाल, रमा दायमा आदि कई श्रद्धालु उपस्थित थे.