28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिखियापीठ से दूसरे संस्थानों को प्रेरणा लेने की जरुरत : राज पलिवार

रिखियापीठ : राज्य के श्रम एवं प्रशिक्षण मंत्री राल पलिवार रविवार को रिखियापीठ पहुंचे व यज्ञ मंडप का परिक्रमा कर माथा टेका. मंत्री ने स्वामी निरंजनानंद व स्वामी सत्संगीजी से आशीर्वाद भी प्राप्त किया. श्री पलिवार ने कहा कि रिखियापीठ झारखंड का गौरव है. रिखियापीठ से जो सेवा का कार्य अनवरत जारी है, इससे दूसरे […]

रिखियापीठ : राज्य के श्रम एवं प्रशिक्षण मंत्री राल पलिवार रविवार को रिखियापीठ पहुंचे व यज्ञ मंडप का परिक्रमा कर माथा टेका. मंत्री ने स्वामी निरंजनानंद व स्वामी सत्संगीजी से आशीर्वाद भी प्राप्त किया. श्री पलिवार ने कहा कि रिखियापीठ झारखंड का गौरव है. रिखियापीठ से जो सेवा का कार्य अनवरत जारी है,

इससे दूसरे आश्रम व संस्थानों को प्रेरणा लेनी चाहिए. रिखियापीठ ने दान व सेवा को एक आराधना के रूप में प्रकट किया है. निश्चित रुप से देवघर के ग्रामीण क्षेत्रों में इससे आर्थिक सहयोग प्राप्त हो रहा है. स्वामी सत्यानंदजी ने देवघर में रिखियापीठ की स्थापना कर पूरी दुनिया को सेवा का एक संदेश दिया है. हम चाहते हैं कि देवघर समेत पूरे राज्य में स्वामीजी की कृपा बरसती रहे. उन्होंने कहा कि वे कई वर्षों से रिखियापीठ आ रहे हैं तथा आज जिस पद पर हैं उसमें स्वामीजी का आशीर्वाद है. इस मौके पर मिथिलेश सिन्हा, राजेंद्र भोक्ता, गोपाल दास, सत्येंद्र राय, अशोक सिंह, सुधीर मंडल, सचिन राय व कन्हैया मिश्रा थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें