देवघर : सरैयाहाट थाना क्षेत्र के पांचूबाद गांव से गायब पुलिसकर्मी सुधीर मंडल के पुत्र विभीषण कुमार को पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के बैद्यनाथधाम स्टेशन के समीप से बरामद किया.
परिजन विभीषण के अपहरण की बात कह रहे थे, किंतु असलियत पुलिस ही बता सकती है. सरैयाहाट के इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी विभीषण को लेकर सीधे निकल गये. वे लोग कुछ जानकारी देने से इनकार कर गये.
सुबह साढ़े नौ बजे से गायब था विभीषण
विभीषण पांचवीं कक्षा का छात्र है. उसके पिता सुधीर मंडल जैप-4 बोकारो में कार्यरत हैं. वह भी वहीं रह कर पढ़ता है. दो पूर्व ही गांव आया था. सुबह से अचानक लापता हो गया. परिजन अपहरण की आशंका जताने लगे. दिन भर वे लोग खोजते रहे. अंतत: शाम करीब चार बजे थाने में शिकायत दिया. परिजनों को आशंका थी बोलेरो से उसे बदमाश उठा ले गये.
एक लाख डिमांड की बात
छानबीन में परिजनों ने विभीषण के अपहरण की बात कही. विभीषण के पास एक मोबाइल था. उससे परिजनों की बात हुई थी. एक लाख डिमांड की बात भी कह रहा था. इसके बाद पुलिस गंभीर हुई. उसके मोबाइल का लोकेशन निकाला.
कास्टर टाउन का मिला था लोकेशन
मोबाइल का लोकेशन देवघर के कास्टर टाउन का मिला था. इसी आधार पर सरैयाहाट से इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी दो जीप पुलिस के साथ छापेमारी के लिये पहुंची. बैद्यनाथधाम स्टेशन का इलाका भी कास्टर टाउन में आता है.
सरैयाहाट थाने की पुलिस मदद लेने नगर थाना पहुंची. इसी बीच विभीषण ने फोन किया कि वह किसी तरह भाग कर स्टेशन के पास आया है. पुलिस ने स्टेशन से उसे बरामद कर लिया.
कहीं अपहरण का नाटक तो नहीं
अपहरण की बात अब गले नहीं उतर रही है. जिस तरह का घटनाक्रम हुआ है, उससे लगता नहीं कि विभीषण का अपहरण हुआ होगा.