23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????????? ??? ?????? ??????? ?? ??, ???? ?? ????? ?? ?????????

रिखियापीठ में शतचंडी महायज्ञ आज से, जुटे कई देशों के श्रद्धालुफोटो : स्वामी सत्यानंदजी का लगाना है संवाददाता, रिखियापीठ परमंहस स्वामी सत्यानंदजी की तपोस्थली रिखियापीठ में शनिवार से शतचंडी महायज्ञ सह सीता कल्याणम् शुरू होगा. सुबह आठ बजे स्वामी निरंजनानंद व स्वामी सत्संगीजी द्वारा यज्ञ का ध्वजारोहण किया जायेगा. पंडितों द्वारा गुरू पूजा के बाद […]

रिखियापीठ में शतचंडी महायज्ञ आज से, जुटे कई देशों के श्रद्धालुफोटो : स्वामी सत्यानंदजी का लगाना है संवाददाता, रिखियापीठ परमंहस स्वामी सत्यानंदजी की तपोस्थली रिखियापीठ में शनिवार से शतचंडी महायज्ञ सह सीता कल्याणम् शुरू होगा. सुबह आठ बजे स्वामी निरंजनानंद व स्वामी सत्संगीजी द्वारा यज्ञ का ध्वजारोहण किया जायेगा. पंडितों द्वारा गुरू पूजा के बाद अरणी से अग्नि प्रज्जवलित कर यज्ञ आरंभ होगा. रिखियापीठ में पांच दिनों तक देवी मां की अाराधना की जायेगी तथा भक्तों द्वारा पाठ किया जायेगा. अनुष्ठान में शामिल होने के लिए कई देशों से भक्त रिखियापीठ पहुंच चुके हैं. अनुष्ठान में रिखिया की कन्याएं भरत नाट्टयम से गुरु व देवी मां की आराधना करेंगी. 16 दिसंबर को दोपहर तीन बजे शतचंडी यज्ञ की पूर्णाहुति होगी व सीता-राम विवाह होगा. अनुष्ठान की तैयारी हो गयी है. सुंदर यज्ञ मंडप तैयार किया गया है. स्वामीजी के अनुसार महायज्ञ का उद्देश्य सेवा, दान व प्रेम है. इन देशों के भक्त पहुंचे रिखियापीठपांच दिवसीय अनुष्ठान में कई देशों से भक्त रिखियापीठ पहुंच चुके हैं. इसमें अमेरिका, आस्ट्रेलिया, बुल्गारिया, ग्रीस, ब्राजील, न्यूजीलैंड, स्पेन, स्कॉटलैंड समेत यूरोप के कई देशों के भक्त शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें