पांच दिनों तक चलेगा मतगणना का काममधुपुर. पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न के बाद अब प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुट गया है. अनुमंडल के सभी पांचो प्रखंडो का मतगणना के लिए अलग–अलग पांच हॉल में जाली लगा कर मतगणना केंद्र बनाया गया है. एसपीएम उच्च वि़द्यालय प्रांगण में मधुपुर प्रखंड क्षेत्र के मतगणना होगा. कॉलेज परिसर में मारगोमुंडा, सारठ, पालोजोरी व करौं प्रखंड क्षेत्र की मतगणना होगी.एक दिन में अधिकतम पांच पंचायत की मतगणना एक मतदान केंद्र में होगी. प्रशासन ने इसको लेकर तैयारी कर लिया है. मारगोमुंडा व करौं का मतगणना 13 दिसंबर को प्रारंभ होकर 15 को समाप्त होगा. जबकि शेष तीन प्रखंड मधुपुर व करौं का मतगणना 17 दिसंबर खत्म होगा. प्रशासन द्वारा तैयार किये गये रूप रेखा के अनुसार 13 दिसंबर को मधुपुर प्रखंड के बुढ़ई, पथलजोर, जाभागुढ़ी व सिकटिया का मतगणना होगा. मारगोमुंडा के सुग्गीपहाडी, पंदनिया, चेतनारी व कानो पंचायत का मतगणना होगा. करौं के बारा, पथलजोर, सिरसा व टेकरा का मतणना होगा. सारठ प्रखंड के पथरड्डा, बोचबांध, बसहाटांड व नवादा पंचायत का होगा. पालोजोरी प्रखंड के जीवनाबांघ, कचुवासोली, दुधानी और बसबुटिया का होगा. 14 दिसंबर को मधुपुर प्रखंड के दार्वे, घरघरजोरी, धमनी, सुग्गापहाडी टू व उदयपुरा का मतगणना होगा. मारगोमुंडा के रामपुर, पिपरा, बाघमारा, बनसिमी व मारगोमुंडा का होगा. करौं के कसिया, बघनाडीह, बदिया, गंजोबारी, डिंडाकोली का होगा. सारठ का अलुवारा, आराजोरी, बभनगांवा, सारठ व सबैजोर पंचायत का होगा. पालोजोरी के कुंजबोना, पालोजोरी, भुरकुंडी, सगराजोर व बांधडीह का होगा.15 दिसंबर को मधुपुर प्रखंड के पटवाबाद, बडानरायणपुर, दलहा, गडिया, भेडवा का होगा. वहीं मारगोमुंडा के महजोरी, महुआटांडा, लहरजोरी व मुरलीपहाडी का होगा. करौं के बिरनगडिया, नगादरी, रानीडीह, करौं व सालतर का होगा. सारठ प्रखंड के बगडबरा, झिलुवा, कचुवाबांक, जमुआसोल, फुलचुवां को होगा. पालोजोरी के मटियारा, महुआडाबर, बसहा, ढाबा व पथरघटिया का होगा. 16 दिसंबर को मधुपुर प्रखंड के पसिया, चरपा, मिसरना, साप्तर व गोविंदपुर का होगा. वहीं सारठ के डिंडाकोली, सधरिया, कैराबांक, मंझलाडीह व कुकराहा का होगा. पालोजोरी के पहरूडीह, बिराजपुर, कांकी, रघुवाडीह व खगा का होगा.17 दिसंबर को मधुपुर के गोनैया व जमनी का होगा. जबकि सारठ के बडबाद, सिमला, ठाडी, चितरा व आसनबनी का होगा. पालोजोरी प्रखंड के जमुवा, कुंजोरा, शिलगढा कसराडीह का होगा.18 दिसंबर को सारठ प्रखंड के लगवा, दुमदुमी व पलमा का होगा. वहीं पालोजोरी के बगदहा का होगा.अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रामवृक्ष महतो ने कहा कि 18 दिसंबर वाले पंचायत को 17 तक ही मतगणना समाप्त करने का प्रयास होगा. उन्होने कहा कि सामान्यत: यही लक्ष्य निर्धारित है. तिथि के अनुसार एक–दो पंचायत आगे पिछे हो सकती है.
???? ????? ?? ????? ?????? ?? ???
पांच दिनों तक चलेगा मतगणना का काममधुपुर. पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न के बाद अब प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुट गया है. अनुमंडल के सभी पांचो प्रखंडो का मतगणना के लिए अलग–अलग पांच हॉल में जाली लगा कर मतगणना केंद्र बनाया गया है. एसपीएम उच्च वि़द्यालय प्रांगण में मधुपुर प्रखंड क्षेत्र के मतगणना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement