21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????? ?? ???? ???? ??? ??? ?????

आरोपितों की मंडल कारा में हुई पहचान- अज्ञात ऑटो चालक पर दर्ज हुआ है एफआइआरविधि संवाददाता, देवघरन्यायिक दंडाधिकारी अजय कुमार सिंह की अदालत में चल रहे जसीडीह थाना कांड संख्या 291/15 के सूचक ने लूटकांड के तीन संलिप्तों की पहचान मंडल कारा में की है. अदालत में पुलिस ने इस आशय का आवेदन दिया था […]

आरोपितों की मंडल कारा में हुई पहचान- अज्ञात ऑटो चालक पर दर्ज हुआ है एफआइआरविधि संवाददाता, देवघरन्यायिक दंडाधिकारी अजय कुमार सिंह की अदालत में चल रहे जसीडीह थाना कांड संख्या 291/15 के सूचक ने लूटकांड के तीन संलिप्तों की पहचान मंडल कारा में की है. अदालत में पुलिस ने इस आशय का आवेदन दिया था और कोर्ट से अनुरोध किया था कि इस लूटकांड के रहस्य का खुलासा पहचान परेड से ही संभव है. अदालत के आदेश पर सूचक बोधी दास को मंडल कारा देवघर ले जाया गया जहां पर काराधीन बंदियों में से तीन की पहचान की. पुलिस ने पहचान करने वालों का नाम कोर्ट में सौंप दिया है. जिनकी हुई पहचान1. संजय यादव2.विनोद यादव 3. अशोक उर्फ अमन हांसदाइस मामले के सूचक बोधी दास मदरायडीह चकाई के रहने वाले हैं. वह ऑटो से जा रहे थे. अज्ञात आरोपितों ने ऑटो को रोक कर लूटपाट की थी. इस संबंध में जसीडीह थाना में मुकदमा दर्ज हुआ और आरोपित के विरुद्ध भादवि की धारा 394 लगायी गयी है. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को संलिप्तों के नाम की भनक लगी जिसकी पुष्टि के लिए पहचान कराया. आरोपित पहले से ही कारा में अन्य मामलों में बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें