देवघर: पंचायत चुनाव में वोटों की गिनती 13 से 18 दिसंबर तक की जायेगी. सोमवार को डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में सभी पदों के निर्वाची पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. मतगणना को लेकर कई एजेंडा तय किये गये. मतों की गिनती सीसीटीवी की निगरानी में होगी.
देवघर व मधुपुर के मतगणना केंद्रों में सीसीटीवी लगाये जायेंगे. एक काउंटिंग हॉल में दो से तीन सीसीटीवी लगाये जायेंगे. सीसीटीवी से सभी मतगणना टेबुल को कवर किया जायेगा. पहले दिन 13 दिसंबर को सभी प्रखंडों में चार-चार पंचायतों के सभी पदों के मतों की गिनती होगी. इसके बाद 14 दिसंबर से पांच-पांच पंचायतों के मतों की गिनती शुरू होगी.
एक पंचायत की गिनती में दो घंटा का समय निर्धारित किया गया. डीसी ने बताया कि मतगणना को लेकर बाहर में अक्सर मतगणनाकर्मियों को मैनेज करने की चर्चाएं होती हैं, इसे गंभीरता से लेते हुए प्रत्येक दिन मतगणना कर्मियों को बदला जायेगा. एक टेबुल में तीन मतगणनाकर्मी रहेंगे, उन्हें हर रोज प्रखंडवार बदल दिया जायेगा. जो मतगणनाकर्मी एक प्रखंड में गिनती कार्य में लगेंगे अगले दिन वे मतगणनाकर्मी दूसरे प्रखंड में गिनती कार्य में लगाये जायेंगे. किस प्रखंड में कौन कर्मी मतगणना कार्य में लगेंगे, इसकी जानकारी उन्हें गिनती से महज 15 मिनट पहले प्रतिनियुक्ति पत्र के माध्यम से मिलेगी.
गिनती से पूर्व मोबाइल फोन लिया जायेगा जमा
मतगणनाकर्मियों का मोबाइल फोन भी काउंटिंग हॉल में गिनती से पहले जमा ले लिया जायेगा. काउंटिंग हॉल के बाहर व अंदर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे. तीन-चार जगह चेक प्वाइंट बनाये जायेंगे. जल्द ही सुरक्षा बलों की सूची फाइनल कर ली जायेगी. मतगणना सहायकों व पर्यवेक्षकों को नौ दिसंबर को पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण दिया जायेगा. बैठक में पंचायत उप निर्वाचन पदाधिकारी सुधीर कुमार दास, निर्वाची पदाधिकारी शशिप्रकाश झा, देवघर एसडीओ एसके गुप्ता व मधुपुर एसडीओ रामवृक्ष महतो समेत सभी प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारी थे.