23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ?????? ? ???? ??? ???? ???? ??? ???????

ओके :: कबड्डी व कैरम में कलाम हाउस बना चैंपियन-डीएवी स्कूल में हुई अंतर कक्षा खेलकूद प्रतियोगिता-कबड्डी में टैगोर हाउस व कैरम में पाणिनी हाउस की टीम हारी-विजयी खिलाड़ी हुए सम्मानित-कक्षा पांच से सात तक के बच्चों ने लिया हिस्सा -छात्र-छात्राओं को दो वर्गों में बांट कर हुई प्रतियोगितासंवाददाता, देवघरसातर रोड स्थित गीता देवी डीएवी […]

ओके :: कबड्डी व कैरम में कलाम हाउस बना चैंपियन-डीएवी स्कूल में हुई अंतर कक्षा खेलकूद प्रतियोगिता-कबड्डी में टैगोर हाउस व कैरम में पाणिनी हाउस की टीम हारी-विजयी खिलाड़ी हुए सम्मानित-कक्षा पांच से सात तक के बच्चों ने लिया हिस्सा -छात्र-छात्राओं को दो वर्गों में बांट कर हुई प्रतियोगितासंवाददाता, देवघरसातर रोड स्थित गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस कबड्डी एवं कैरम प्रतियोगिता हुई. इसमें कलाम हाउस ने दोनों प्रतियोगिताअों में अपने विपक्षी टीम को पराजित कर चैंपियन बना. कबड्डी में टैगोर हाउस व कैरम में पाणिनी हाउस को हराया. विजयी खिलाड़ियों को प्रिंसिपल रमेश चंद्र शर्मा के हाथों सम्मानित किया गया. इसमें कक्षा पांच से सात तक के बच्चों ने लिया हिस्सा. छात्र-छात्राओं को दो वर्गों में बांटकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ इंटर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता कलाम, पाणिनी, टैगोर एवं निराला हाउस के बीच हुई . पहले सेमीफाइनल में टैगोर हाउस ने निराला व दूसरे ग्रुप में कलाम हाउस ने पाणिनी हाउस को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबले में कलाम हाउस ने टैगोर को पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया. वहीं कैरम प्रतियोगिता में भी कलाम हाउस ने पाणिनी को हराकर कप पर कब्जा जमा लिया. इससे पहले प्रिंसिपल रमेश चंद्र शर्मा ने सभी खिलाड़ियों से परिचय लिया. उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते कहा कि खेल विद्यार्थी जीवन का महत्वपूर्ण अंगों में से एक है. इसके बगैर शारीरिक और मानसिक विकास संभव नहीं है. मौके पर पीएन पाल, प्रतिमा, बीके राणा, एसएन झा, मुकेश कुमार झा आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें