देवघर : सरदार पंडा के आवास की जगह को हर हालत में बचाया जायेगा. उसके साथ किसी तरह का छेड़छाड़ नहीं होने दिया जायेगा. उक्त बातें बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड के सदस्य सह सरदार पंडा के वंशज पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा ने कही.
सरदार पंडा आवास की जमीन का स्थल निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि हम बचपन में सरदार पंडा के आवास को देख चुके हैं. आवास के बाद की खाली जमीन पर मकान बनेगा. यह मल्टीपर्पस उपयोग में लाया जायेगा.
भीड़ के दिनों में भक्तों की परेशानी को देखते हुए बनाना जरूरी भी है. इसमें भीड़ अधिक होने पर भक्त सुविधानुसार धार्मिक अनुष्ठान करा सकेंगे. मंदिर भोग घर के लिए भी उपयोग में लाया जायेगा. श्री झा ने अखिल भारतीय तीर्थपुरोहित महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्लभ मिश्र के साथ निरीक्षण के क्रम में कहा कि आवास से और 10 फीट छोड़ कर भवन निर्माण कराने को कहा गया है. उनसे आश्वासन के बाद दुर्लभ मिश्र भी शांत हो गये. श्री झा ने मौके पर ही मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस अवसर पर मंदिर कर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहितगण उपस्थित थे.