देवघर: देवघर में जल्द दिल्ली के अक्षरधाम के तर्ज पर राज्य का पहला माउंटिंग ऑफ साउंड एंड लाइट सिस्टम शुरू होने वाला है. शिल्पग्राम में तीन करोड़, 57 लाख की लागत से माउंटिंग ऑफ साउंड एंड लाइट सिस्टम तैयार हो रहा है.
पर्यटन विभाग की ओर से तेजी से इसका निर्माण कार्य चल रहा है. विभाग की ओर से मांउटिंग का टैंक तैयार कर लिया गया है, जबकि म्यूजिक के साथ रंग-बिरंगे लाइट का आनंद उठाने के लिए दर्शक दीर्घा भी तैयार किया गया है. इस सिस्टम में बैद्यनाथधाम व देवघर के विभिन्न धार्मिक स्थलों को प्रदर्शित किया जायेगा.
विभाग तेजी से अन्य सुविधाओं को भी तैयार कर रही है. लगभग एक वर्ष से अटकी इस योजना को चालू करने के लिए सांसद निशिकांत दुबे ने काफी प्रयास किया था, काम तेजी से चलता रहा तो नये वर्ष के आगमन में देवघरवासियों को राज्य का पहला माउटिंग ऑफ साउंड एंड लाइट सिस्टम तोहफे के रुप में मिल जायेगा.