उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने मतदान के बाद संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि फर्स्ट फेज से सीख लेकर जो बूथों पर पुलिस की व्यवस्था की गयी थी, वह काफी कारगर रहा. नतीजा रहा कि कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. जिले में अंतिम चरण का मतदान पांच दिसंबर को है. अंतिम चरण में इसी तरह बेहतर करना है.
Advertisement
देवघर : ओवर ऑल 80.65% वोटिंग
देवघर: पंचायत चुनाव के दूसरे फेज का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. दूसरे फेज में देवघर जिले के चार प्रखंड में मतदान हुआ. मधुपुर, करौं, सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड को मिलाकर ओवरअॉल 80.65% मतदान हुआ. मतदान का काफी अच्छा प्रतिशत रहा है. इसके लिए तमाम पुलिसकर्मी व प्रशासनिक कर्मचारी बधाई के पात्र हैं. उक्त बातें […]
देवघर: पंचायत चुनाव के दूसरे फेज का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. दूसरे फेज में देवघर जिले के चार प्रखंड में मतदान हुआ. मधुपुर, करौं, सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड को मिलाकर ओवरअॉल 80.65% मतदान हुआ. मतदान का काफी अच्छा प्रतिशत रहा है. इसके लिए तमाम पुलिसकर्मी व प्रशासनिक कर्मचारी बधाई के पात्र हैं.
वोट प्रतिशत में मधुपुर अव्वल
दूसरे फेज के मतदान में मधुपुर प्रखंड का वोटिंग प्रतिशत काफी अच्छा रहा. यहां तकरीबन 83% वोटिंग हुई है. जबकि दूसरे नंबर पर करौं रहा है. इस प्रखंड में 82.13%मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके अलावा सारवां का वोटिंग प्रतिशत 79.62 व सोनारायठाढ़ी प्रखंड का वोटिंग प्रतिशत 79% फीसदी रहा.
निर्भीक होकर लोगों ने दिया वोट : एसपी
प्रेस कांफ्रेंस में एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कहा कि हर बूथ पर पुलिस बल तैनात थे.
मोटरसाइकिल से गश्ती की जा रही थी. इसलिए बूथों पर निर्भीक होकर लोगों ने वोट किया. यही कारण है कि दूसरे फेज भी वोटिंग का प्रतिशत बढ़ा. उन्होंने कहा कि अब तीसरे फेज के मतदान की तैयारी में हम जुट गये हैं. इससे भी बेहतर स्ट्रेटजी पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में अपनाया जायेगा ताकि अधिक से अधिक बूथों पर सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति हो और लोग बेखौफ होकर मतदान कर सकें. इस अवसर पर डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा, एसडीपीओ दीपक पांडेय, डीएसपी विमल कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement