19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ??? ??? ????? ???? ??????????? ?? ???? ??? ???

ओके :: शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाअों से सहमे हैं लोग फोटो सुभाष में वार्ता फोल्डर संवाददाता, देवघर शहर में तेज रफ्तार से दौड़नेवाले वाहनों व आए दिन हो रही दुर्घटना से शहरवासी सहम गए हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन व संबंधित विभाग के पदाधिकारियों की नाकामी की वजह से सड़क हादसे […]

ओके :: शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाअों से सहमे हैं लोग फोटो सुभाष में वार्ता फोल्डर संवाददाता, देवघर शहर में तेज रफ्तार से दौड़नेवाले वाहनों व आए दिन हो रही दुर्घटना से शहरवासी सहम गए हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन व संबंधित विभाग के पदाधिकारियों की नाकामी की वजह से सड़क हादसे के फेहरिस्त बढ़ती जा रही है. बेकसूर व नासमझ लोगों को जान गंवानी पड़ रही है. इस कारण कई घरों की खुशियां चली गयी. इस दिशा में सामाजिक पहल की आवश्यकता है. प्रस्तुत है इस संदर्भ में शहरवासियों की राय के अंश :- ————————–कहते हैं लोग : – ——————- शहरी क्षेत्र में स्पीड लिमिट 20 किमी के आसपास होनी चाहिए. इसके अलावा तेज गति से वाहन (बाइक, ऑटो, चार पहिया व छह पहिया) चलानेवाले लोगों का लाइसेंस जरूर चेक होना चाहिए. समय-समय चेकिंग होने से स्पीड व दुर्घटनाअों पर अंकुश लग सकता है. इससे शहरवासी सुरक्षित रह सकते हैं. – भरत झा, शहरवासी. ——————— शहर में चलनेवाले वाहनों के रफ्तार पर ब्रेक लगाने की जरूरत है. साथ ही प्रशासन को एमवीआइ रूल का कड़ाई से पालन करते हुए 15 साल पुरानी गाड़ियों की शहर में परिचालन पर रोक लगनी चाहिए. तभी इस तरह की घटनाएं कम हो सकती है. पुरानी गाड़ियों में न तो ब्रेक होता है अौर न कंट्रोल. – अभिनव कुमार, शहरवासी. ———————- शहर में नवयुवक तेज गति से वाहनों का परिचालन करते हैं. जो पूरी तरह से गैर कानूनी है. कम उम्र के लड़के व लड़कियां जिनके पास शायद लाइसेंस नहीं होगा. वो भी फर्राटे से अपनी बाइक व कार सड़कों पर दौड़ाते हैं. अधिकतर घटनाएं तेज रफ्तार के कारण होती है. इस पर रोक लगनी चाहिए. – सुखदेव दास, शहरवासी. ————————–शहर में चलनेवाली गाड़ियों की स्पीड पर कंट्रोल होनी ही चाहिये. इसके लिए ट्रैफिक व परिवहन विभाग के पदाधिकारियों को तत्परता से काम करने की जरूरत है. अन्यथा बुजुर्ग, बच्चे व महिलाअों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. – नुपुर कुमारी, शहरवासी. ——————- शहर में सख्ती से ट्रैफिक रूल का पालन होना चाहिए. अंडरएज लड़के व लड़कियां गाड़ी चलाते देखे जाते हैं. इनके पास संभवत: लाइसेंस भी नहीं होगा. प्रशासन की अोर से प्रोपर लाइसेंस की चेकिंग होनी चाहिए. ताकि इस तरह की कोशिश पर रोक लगे व शहरवासी सड़क हादसे के शिकार होने से बच सकें. – छोटी सिंह, शहरवासी. —————————- शहर में चलनेवाली गाड़ियों की स्पीड पर कंट्रोल होनी चाहिए. ताकि आये दिन होने वाली अलग-अलग तरह की घटनाअों पर अंकुश लग सके अौर शहरवासी सुकून सेसड़कों पर आवागमन कर सकें. – मनीषा सिंह, शहरवासी. ———————–

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें