रसूखदार या सरकारी कर्मी लौटा दें राशन कार्डप्लैग : आपूर्ति विभाग की बैठक में डीसी ने दिये निर्देश- छूटे हुए लोगों का बनेगा राशन कार्ड- पंचायत चुनाव के बाद चिह्नित कर होगी कानूनी कार्रवाई- जिले में 1.80 लाख कार्ड का हो चुका है वितरणमुख्य संवाददाता, देवघरडीसी अरवा राजकमल ने आपूर्ति विभाग के द्वारा जिले में राशन कार्ड वितरण की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि अभी भी गरीब तबके के 36 हजार लाभुकों का राशन कार्ड वितरित नहीं हो पाया है. सूची को चिह्नित कर जितनी जल्दी हो, सभी को राशन कार्ड मुहैया करायें. उन्होंने बताया कि जिले में विभाग की ओर से अभी तक 1.80 लाख राशन कार्ड का वितरण किया जा चुका है. पंचायत चुनाव के बाद होगी कार्रवाईडीसी ने कहा कि ऐसी शिकायतें मिल रही है कि जिले मेें राशन कार्ड वितरण में त्रुटि है. रसूखदार, पैसे वाले या सरकारी कर्मियों को भी राशन कार्ड मिल गया है. ऐसे लोग स्वेच्छा से राशन कार्ड लौटा दें. ताकि उनकी जगह गरीब व जरूरतमंदों को कार्ड दिया जा सके. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिन्हें इस तरह का कार्ड तकनीकी खामियों के कारण मिल गया है वे समय रहते कार्ड लौटा दें अन्यथा पंचायत चुनाव के बाद ऐसे लोगों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई होगी. छूटे हुए गरीब परिवार भी होंगे शामिलडीसी ने कहा कि जिले में जो इस योजना के तहत योग्य हैं, गरीब तबके के हैं, वैसे लोगों को जो राशन कार्ड से वंचित हैं, उन्हें भी राशन कार्ड दिया जायेगा. इसके लिए छूटे हुए लोगों को आवेदन करना होगा. साथ ही प्रखंड से जिला स्तर तक प्रक्रिया पूरी करके वैसे लाभुकों को भी राशन कार्ड का लाभ मिलेगा. बैठक में एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता, प्रभारी डीएसओ दिलीप कुमार सिंह, सभी सीओ, एमओ व अन्य अधिकारी मौजजूद थे.
BREAKING NEWS
??????? ?? ?????? ????? ???? ??? ???? ?????
रसूखदार या सरकारी कर्मी लौटा दें राशन कार्डप्लैग : आपूर्ति विभाग की बैठक में डीसी ने दिये निर्देश- छूटे हुए लोगों का बनेगा राशन कार्ड- पंचायत चुनाव के बाद चिह्नित कर होगी कानूनी कार्रवाई- जिले में 1.80 लाख कार्ड का हो चुका है वितरणमुख्य संवाददाता, देवघरडीसी अरवा राजकमल ने आपूर्ति विभाग के द्वारा जिले में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement