19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????????? ?? ?? ??????? ?? ?? ??? ???????

उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज से हो रही परेशानी सारठ बाजार :– सारठ विद्युत सबडिबिजनल कार्यालय अन्तर्गत बगडबरा पंचायत के पुराना नगडों, ताराटांड, गोखडीह, बढई टोला, धोबी टोला, शहरपुरा, उपर नगड़ो सहित अन्य गांव के ग्रामीणों ने सहायक विद्युत अभियंता को लिखित शिकायत कर गांव में बिजली समस्या को दूर करने कि गुहार लगायी है. ग्रामीण […]

उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज से हो रही परेशानी सारठ बाजार :– सारठ विद्युत सबडिबिजनल कार्यालय अन्तर्गत बगडबरा पंचायत के पुराना नगडों, ताराटांड, गोखडीह, बढई टोला, धोबी टोला, शहरपुरा, उपर नगड़ो सहित अन्य गांव के ग्रामीणों ने सहायक विद्युत अभियंता को लिखित शिकायत कर गांव में बिजली समस्या को दूर करने कि गुहार लगायी है. ग्रामीण उपभोक्ता नितेश कुमार सिंह, कामदेव राय, अघनु दास, रामदेव प्रसाद सिंह, जय किशोर राय, नारायण सिंह, सुकदेव सिंह, चेते दास, राजेश कुमार राय, कार्तिक तुरी, छनी राणा, सुभाष रजक, रंजीत प्रसाद राय, राजेन्द्र मिर्धा आदि ने कहा कि आठ माह से बिजली कि लो वोल्टेज समस्या से जूझ रहे हैं. कई बार विभाग से शिकायत भी की. लेकिन अबतक कोई समाधान नहीं हो पाया है. ग्रामीणों ने कहा कि एक तो सही बिजली भी नहीं मिलता है. बावजूद इसके हमलोगों द्वारा नियमित बिजली बिल का भुगतान किया जाता है. लेकिन समस्याएं जस की तस है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें