किशुन यादव हत्याकांड के तीन आरोपितों पर वारंट-आरोपित लक्ष्मी यादव को रिमांड पर लेकर की गयी पूछताछ- तीन आरोपितों ने 23 नवंबर को न्यायालय में किया आत्मसमर्पणसंवाददाता, देवघरकिशुन यादव हत्याकांड के तीन आरोपितों के खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत हुआ है. कोर्ट से किशुन हत्याकांड के आरोपित राजेश यादव समेत विकाय यादव व छोटेलाल यादव का वारंट रिसीव कर नगर पुलिस ने छापेमारी आरंभ कर दी है. बावजूद अब तक नगर पुलिस के हत्थे उक्त तीनों आरोपित नहीं चढ़ सका है. अब पुलिस इन आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में इश्तेहार के लिए प्रतिवेदन देगी. रिमांड में लक्ष्मी से हुई पूछताछइस कांड के नामजद काराधीन आरोपित लक्ष्मी यादव को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिमांड में लिया था. रिमांड अवधि में कांड के आइओ ने लक्ष्मी से काफी देर तक पूछताछ की. संभावना है कि पुलिस को लक्ष्मी से काफी कुछ सुराग हाथ लगा है. मामले में पुलिस के हाथ क्या लगा है, इस संबंध में कुछ भी बताने से नगर पुलिस इनकार कर रही है.तीन दिन पूर्व कांड के तीन आरोपितों ने किया सरेंडरपुलिस दबिश के वजह से किशुन हत्याकांड के तीन आरोपितों ने 23 नवंबर को सरेंडर किया है. पुलिस के अनुसार मामले के आरोपित सुरेश यादव सहित राबो यादव उर्फ रविंद्र यादव व मंगल यादव ने कोर्ट में सरेंडर किया था. इन आरोपितों को भी पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर ले सकती है. पुलिस को आशंका है कि इन आरोपितों से कांड में कुछ सुराग हाथ लग सकता है. बताते चलें कि आठ नवंबर की सुबह नगर थाना क्षेत्र के सत्संग आश्रम के समीप पक्की सड़क किनारे बसमता निवासी किशुन यादव (55) की धरदार हथियार समेत बम व गोली से हमला कर हत्या कर दी गयी थी. घटना को लेकर मृतक के पुत्र संजय के बयान पर नगर थाना कांड संख्या 979/15 भादवि की धारा 302, 120बी, 34 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया था. मामले में लक्ष्मी प्रसाद यादव समेत राजेश यादव, विकास यादव, छज्ञेटेलाल यादव, राबो उर्फ रविंद्र यादव, सुरेश यादव, मंगल यादव व काला पेंट-सर्ट पहने एक लंबा दुबला-पतला काला व्यक्ति को आरोपित बनाया गया था.
????? ???? ????????? ?? ??? ???????? ?? ?????
किशुन यादव हत्याकांड के तीन आरोपितों पर वारंट-आरोपित लक्ष्मी यादव को रिमांड पर लेकर की गयी पूछताछ- तीन आरोपितों ने 23 नवंबर को न्यायालय में किया आत्मसमर्पणसंवाददाता, देवघरकिशुन यादव हत्याकांड के तीन आरोपितों के खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत हुआ है. कोर्ट से किशुन हत्याकांड के आरोपित राजेश यादव समेत विकाय यादव व छोटेलाल यादव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement