पुलिस ने गिरोह से दो छोटे साइज के एलइडी टीवी बरामद किया है. उसकी पहचान के लिए छानबीन चल रही है. जबकि गिरोह का मुख्य सरगना राजकुमार दास अब भी पुलिस पकड़ से बाहर है. सूत्रों की मानें तो एलजी सर्विसंग सेंटर से चोरी गये 42 इंच का एलइडी टीवी बाबा मंदिर के प्रशासनिक भवन का है. पुलिस मामले की अन्य कड़ियों को सुलझाने के लिए पड़ताल कर रही है.
Advertisement
पुलिस कार्रवाई : चोर गिरोह का खुलासा, पांच गिरफ्तार
देवघर : शहर में चोरी की घटना आम बात-सी हो गयी है. बावजूद पुलिस को चोर गिरोह व चोरों के विषय में कोई सुराग हाथ नहीं लग पा रहा था. लंबे अरसे बाद पुलिस ने चोरों के एक बड़े गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरोह के सभी सदस्य मधुपुर […]
देवघर : शहर में चोरी की घटना आम बात-सी हो गयी है. बावजूद पुलिस को चोर गिरोह व चोरों के विषय में कोई सुराग हाथ नहीं लग पा रहा था. लंबे अरसे बाद पुलिस ने चोरों के एक बड़े गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरोह के सभी सदस्य मधुपुर थाना क्षेत्र के भेड़वा मुहल्ले के रहने वाले बताये जाते हैं. हालांकि गिरोह का सरगना पुलिस पकड़ से अब भी बाहर है. पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही है.
गिरोह उदभेदन की जानकारी एसडीपीअो दीपक कुमार पांडेय ने नगर थाना परिसर में बुधवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि बीते सात व आठ नवंबर की रात शहर के बेलाबगान मुहल्ला स्थित एलजी सर्विसिंग सेंटर से 42 इंच के एलइडी टीवी के अलावा इंटवर्टर तथा बैट्री चोरी कर लिये गये थे.
चोरी के समान को चोरों ने मधुपुर में मोबाइल व टीवी रिपेयरिंग का काम करने वाले एक दुकानदार के हाथों बेच दिया था. बाद में ये सामान मधुपुर से मारगोमुंडा निवासी संदीप कुमार चंद्र के घर पहुंच गया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मारगोमुंडा स्थित घर में छापेमारी कर 42 इंच की एलइडी टीवी बरामद की. पूछताछ में संदीप ने पुलिस को बताया कि वह मधुपुर में मोबाइल रिपेयरिंग दुकान संचालित करने वाले सुजीत कुमार दे के माध्यम से उक्त सामान खरीदा था. पुलिस टीम संदीप को लेकर सुजीत के पास पहुंची. जहां पूछताछ के क्रम में सुजीत ने भेड़वा निवासी आजाद अंसारी से टीवी खरीदने की बात स्वीकारी. बाद में पुलिस ने छापेमारी कर पहले आजाद को उसके बाद गिरोह के सदस्य लखु दास, बजरंगी तिवारी, चंद्रशेखर दास व घनश्याम दास को गिरफ्तार करने में सफलता पायी.
ये रहे छापेमारी टीम में शामिल
छापेमारी टीम में नगर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, मधुपुर थाना प्रभारी , नगर थाना के एएसआइ विजय मंडल, भोला यादव, एनके पाल समेत एक दर्जन पुलिस कर्मी शामिल थे.
लोकल लिंक को तलाश रही है पुलिस
देवघर. एसडीपीअो ने बताया कि इस गिरोह के विषय में छानबीन लगातार जारी है. पुलिस को संदेह है कि गिरोह का कोई न कोई लोकल लिंक जरूर है. जो उसे शहर में घटनाअों को अंजाम देने में मदद पहुंचा रहा है. पुलिस उस लिंक को ढूंढ़ने का प्रयास कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement