देवघर: मुहर्रम को लेकर नगर व कुंडा थाने में मंगलवार शाम को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुहर्रम के मौके पर अखाड़ा व ताजिया निकालने को लेकर चर्चा की गयी. बताया गया कि नगर थाना क्षेत्र में पांच लाइसेंसी समिति हैं.
तीन अखाड़ा निकलता है जो टावर चौक तक आता है. वहीं झंडे के साथ ताजिया निकलती है जो आजाद चौक तक आता है.
मुहर्रम में मुसलिम भाइयों से शांति की अपील की गयी. वहीं त्योहार में पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त करने का आश्वासन भी दिया गया. नगर थाने में सीओ धीरेंद्र कुमार सिंह, नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी बिरजु गंझू, अतिकुर रहमान, मो आजाद, मो जमीर, जून पोखर के अफसर अली, बुलंद परवार, गुड्डू मौकी सहित अन्य मौजूद थे. उधर कुंडा में सीओ श्री सिंह के अलावे थाना प्रभारी रामशीष बैठा सहित चांदडीह, दुर्गापुर, सलूडीह सहित अन्य जगह के लोग मौजूद थे.