मधुपुर में अधेड़ की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंकाकुआं से बरामद हुआ शव, पुलिस छानबीन में जुटीमृतक के पास से मोबाइल भी बरामदपरिजनों ने लगाया चुनावी रंजिश में हत्या का आरोपशनिवार को मुखिया प्रत्याशी ने की थी गाली-गलौजआधी रात को हुआ था लापता, सुबह मिला शवपोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासाफोटो संख्या-1,2,3 में कोई भीकैप्सन-1,2 भीड व पुलिस, 3 एसडीपीओ, पूर्व विधायक चुन्ना सिंह व भीड़प्रतिनिध, मधुपुर थाना क्षेत्र के जोगीडीह स्थित सिंचाई कूप से पुलिस ने सोमवार को विनय कुमार सिंह (55) का शव बरामद किया है. वारदात की खबर मिलते ही आसपास के गांव में सनसनी फैल गयी व घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. मृतक के परिजनों ने चुनावी रंजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है. घटना के संबंध में मृतक के भाई कुंज बिहारी सिंह ने पुलिस को बताया कि विगत 21 नवंबर की शाम करीब पांच बजे जामा गांव निवासी मुखिया प्रत्याशी प्रवीण कुमार भैया व जोगीडीह निवासी अजीत कुमार दास समेत पंद्रह लोग सात बाइक पर सवार होकर घर के सामने आये और भाई विनय के साथ गाली-गलौज करने लगे. हो हल्ला सुनकर विनय की पत्नी बाहर निकली तभी प्रवीण ने धमकी देते हुए कहा कि विपक्षी प्रत्याशी रमेश का चुनाव में प्रचार किया तो अंजाम बुरा होगा. उसी दिन आधी रात से विनय लापता हो गया. सोमवार सुबह विनय की साईकिल घर के कुछ दूरी पर मिली. खोजबीन शुरू की तो घर के पास पश्चिम तरफ के सिंचाई कूप में विनय का शव मिला. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी पीसी सिन्हा घटना स्थल पर पहुंचकर शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. घटना की खबर मिलते ही स्थल पर पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, प्रखंड प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह समेत दर्जनों लोग पहुंचे थे.क्या कहते है एसडीपीओ एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मृतक के शरीर पर चोट का निशान नहीं है. पूरा मामला संदेहास्पद है. सीएस को पोस्टमार्टम के लिए टीम गठित कर जांच करने को कहा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की हत्या है या आत्महत्या. फिलहाल परिजनों के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है.
?????? ??? ????? ?? ??????? ???, ????? ?? ?????
मधुपुर में अधेड़ की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंकाकुआं से बरामद हुआ शव, पुलिस छानबीन में जुटीमृतक के पास से मोबाइल भी बरामदपरिजनों ने लगाया चुनावी रंजिश में हत्या का आरोपशनिवार को मुखिया प्रत्याशी ने की थी गाली-गलौजआधी रात को हुआ था लापता, सुबह मिला शवपोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासाफोटो संख्या-1,2,3 में कोई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement