30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में हमला, तीन घायल

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के चौपामोड़ के समीप हिरणाटांड़ गांव में जमीन विवाद के हमले में तीन घायल हो गये. घायलों में क्रशर का मालिक शंकर सिंह, सुपरवाइजर मनोज सिंह व ड्राइवर विरंजय यादव हैं. तीनों का इलाज अस्पताल में कराया गया. तीनों का माथा व शरीर के अन्य हिस्से में चोटी आयी है. इस […]

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के चौपामोड़ के समीप हिरणाटांड़ गांव में जमीन विवाद के हमले में तीन घायल हो गये. घायलों में क्रशर का मालिक शंकर सिंह, सुपरवाइजर मनोज सिंह व ड्राइवर विरंजय यादव हैं. तीनों का इलाज अस्पताल में कराया गया.

तीनों का माथा व शरीर के अन्य हिस्से में चोटी आयी है. इस मामले में शंकर सिंह के बयान पर मोहनपुर थाने में भाकपा-माले नेता सहदेव यादव समेत गुरु मड़ैया, कार्तित मड़ैया, सुभाष मड़ैया, अरुण शर्मा, जागो यादव व बमबम मिठाई दुकान का मालिक बमबम बर्णवाल समेत 25-30 अज्ञात पर जानलेवा हमले करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूर्व सूचना के अनुसार भाकपा-माले नेत्री गीता मंडल के नेतृत्व में कोल्हनीपाथ गांव निवासी गुरू मड़ैया की जमीन पर चाहरदिवारी निर्माण कार्य रोकने के लिए लोग पहुंचे थे.

इसी दौरान मारपीट हुई. शंकर सिंह ने दर्ज प्राथमिकी में कहा कि हिरणाटांड़ की उक्त जमीन उन्होंने बिहार सरकार से 1992 में नीलामी में खरीदी है. सोमवार को गुरु मड़ैया समेत उक्त लोग आये व अचानक रड व डंडे से हमला कर दिया. इससे तीनों घायल हो गये. पुलिस की मौजूदगी में उक्त लोगों ने मारपीट शुरू कर दी.

जबरन जमीन पर हो रहा कब्जा : गीता
गीता मंडल ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर एकतरफा कार्रवाई की है. गीता का कहना है कि शंकर सिंह समेत उक्त तीनों पर भीड़ ने हमला नहीं किया है. वर्तमान में खतियान में गुरु मड़ैया के नाम से जमीन दर्ज है. शंकर सिंह जबरन जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें