27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????? ??? ???? ?????? ?? ?? ??????

चुनाव से पूर्व तीनों प्रखंड में गश्ती व जांच में निकले डीसी-एसपी ने पकड़ालिफाफों में पैसे बांटने की थी तैयारीसंवाददाता, देवघर पंचायत चुनाव में आर्दश आचार संहिता को लेकर डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी द्वारा चलाये गये संयुक्त अभियान अभियान में पकड़े गये प्रत्याशियों व उनके समर्थकों पर केस दर्ज किया गया है. […]

चुनाव से पूर्व तीनों प्रखंड में गश्ती व जांच में निकले डीसी-एसपी ने पकड़ालिफाफों में पैसे बांटने की थी तैयारीसंवाददाता, देवघर पंचायत चुनाव में आर्दश आचार संहिता को लेकर डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी द्वारा चलाये गये संयुक्त अभियान अभियान में पकड़े गये प्रत्याशियों व उनके समर्थकों पर केस दर्ज किया गया है. इसमें मोहनपुर थाना में हिमांशु यादव व युगल यादव (मुखिया प्रत्याशी, कटवन पंचायत), रामनारयण मंडल (बसडीहा), नीतीश कुमार, योगेंद्र तांती (हरकट्टा पंचायत), प्रदीप मंडल(हरकट्टा पंचायत) पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है. जबकि रांगा के समीप मोहनपुर के जिप प्रत्याशी वीणा देवी का प्रचार वाहन जब्त कर केस दर्ज किया गया है. कुंडा में जिप प्रत्याशी का वाहन जब्तकुंडा थाना के चरकीपहाड़ी गांव में डीसी व एसपी ने अभियान के दौरान स्कोरपियो(जेएच-15 जे- 4547) से भाग संख्या पांच के जिप सदस्य प्रत्याशी मधुबाला देवी का हैंडवील व स्अीकर जब्त किया गया. इस दौरान मधुबाला देवी के अभिकर्ता संजय कुमार ठाकुर समेत तीन को हिरासत में लिया गया. उनके पास पांच हजार नगद व वोटर लिस्ट भी जब्त किया गया है. देर रात प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें