देवीपुर में बूथों पर लचर व्यवस्थादेवीपुर फोटोदेवघर. रविवार को होने वाले पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. मतदानकर्मी अपनी ड्यूटी निभाने मतदान केंद्राें पर शनिवार को ही पहुंच गये थे. अधिकतर बूथों पर बिजली, पानी आदि की व्यवस्था नगण्य ही दिखी. लैंप, टॉर्च व सौर लाइट के सहारे मतदानकर्मी काम करते देखे गये. देवीपुर प्रखंड के भाग संख्या 11 में 104 और भाग संख्या 12 में 108 बूथ हैं.बूथ संख्या 59 कोल्हड़िया विद्यालय में प्रोजाइडिंग ऑफिसर व अन्य कर्मी बिजली के अभाव में इमरजेंसी लाइट में काम करते देखे गये.बूथ संख्या 58 कोकहरा विद्यालय में प्रोजाइडिंग ऑफिसर कर्मियों के साथ अंधेरा रहने के कारण बिजली का इंतजार करते पाये गये. टेबुल की सुविधा भी नहीं थी. ग्रामीणों के सहयोग से काम पूरा किया गया.बूथ संख्या 56 करतोरायडीह विद्यालय में प्रोजाइडिंग ऑफिसर अन्य कर्मियों के साथ इमरजेंसी लाइट में काम करते मिले. विद्यालय का शौचालय भी उपयोग लायक नहीं था. टेबुल के अभाव में जमीन पर बैठकर काम करते मिले. प्रोजाइडिंग ऑफिसर व अन्य कर्मी पी वन, पी टू आदि को विभिन्न प्रकार के कागजात रातों रात तैयार करना है. ताकि सुबह मतदान अपने निर्धारित समय से प्रारंभ हो सके. कर्मियों को मतपत्र लेखा, पेपर सील, पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, विधिक एवं ननविधिक प्रपत्र आदि रातों रात तैयार करना है. कर्मियों की परेशानी देख स्थानीय ग्रामीण आवश्यक जरूरतों को पूरा करने में मदद कर रहे हैं. जोनल दंडाधिकारी आर के सिंह ने मजीस्ट्रिट को कई सुझाव दिया. साथ ही सुरक्षा बलों को भी आवश्यक सुझाव दिया. बूथों में सुविधाओं का अभावबूथ संख्या 53 बेलाटिकुर आंगनबाड़ी केंद्र में प्रोजाइडिंग ऑफिसर अन्य कर्मियों के साथ मोमबत्ती की रोशनी में काम करते देखे गये. शौचालय उपलब्ध नहीं था. टेबुल के अभाव में नीचे बैठ कर काम किया. बूथ संख्या 66 अरंजा विद्यालय में प्रोजाइडिंग ऑफिसर अन्य कर्मी को टेबुल के अभाव में जमीन पर इमरजेंसी लाइट के सहारे काम करते मिले. इसके अलावे भी अन्य कई सुदूर बूथों में व्यवस्था का अभाव दिखा. जबकि बाजार क्षेत्र व मुख्य स्थानों में व्यवस्था पुख्ता दिखी.
??????? ??? ????? ?? ??? ????????
देवीपुर में बूथों पर लचर व्यवस्थादेवीपुर फोटोदेवघर. रविवार को होने वाले पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. मतदानकर्मी अपनी ड्यूटी निभाने मतदान केंद्राें पर शनिवार को ही पहुंच गये थे. अधिकतर बूथों पर बिजली, पानी आदि की व्यवस्था नगण्य ही दिखी. लैंप, टॉर्च व सौर लाइट के सहारे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement