खेत में गिरा 11 हजार वोल्ट का तार, दो एकड़ में लगा फसल राखकिसान ने कहा कि सालभर का मेहनत एक खाख हो गयासरकारी मदद की लगाई गुहारफोटो – जले हुए फसल का सारठ बाजार. सारठ–पालोजोरी मुख्या मार्ग पर गोपीबांध के समीप स्थित पावर हाउस के समीप धान के खेत में 11, 000 वोल्ट का बिजली तार गिर जाने से धान का फसल जलकर राख हो गया. प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि हमलोग दुसरे खेत में धान का फसल काट रहे थे कि अचानक बिजली का तार गिरा और आग कि लपटें उठने लगी और आग कि लपटों से फसल में आग लग गई. खेत में तार गिरने के बाद बगल के खेतों में काम कर रहे मजदूरों के बीच अफरातफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना थाना में बिजली विभाग को दी गयी. सूचना मिलते ही बिजली विभाग द्वारा लाइन काट दिया गया. कुछ ही देर में थाना प्रभारी चन्दन कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचे व आगलगी का जायजा लिया. पीड़ित किसान अशोक वर्मन ने बताया कि दो एकड़ में धान का फसल लगाये थे जो पक कर तैयार हो चुका था. पीड़ित ने बताया कि पूर्व में भी इस प्रकार की घटना हो चुकी है. लेकिन बिजली विभाग सचेत नहीं हुआ. श्यामाकांत वर्मन, सुमित वर्मन आदि ने बताया कि एक तो वर्षा नहीं होने के कारण काफी मशक्कत के बाद फसल तैयार किया गया. लेकिन बिजली के तार गिरने से एक ही पल में साल भर का मेहनत धुआं बनकर राख हो गया. पीड़ित ने आपदा राहत कोष के तहत मुआवजे की मांग की.
??? ??? ???? 11 ???? ????? ?? ???, ?? ???? ??? ??? ??? ???
खेत में गिरा 11 हजार वोल्ट का तार, दो एकड़ में लगा फसल राखकिसान ने कहा कि सालभर का मेहनत एक खाख हो गयासरकारी मदद की लगाई गुहारफोटो – जले हुए फसल का सारठ बाजार. सारठ–पालोजोरी मुख्या मार्ग पर गोपीबांध के समीप स्थित पावर हाउस के समीप धान के खेत में 11, 000 वोल्ट का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement